Sat, Nov 16, 2024
Whatsapp

पीएम मोदी 7 अप्रैल को करेंगे "परीक्षा पे चर्चा", वर्चुअल माध्यम से होगा कार्यक्रम

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- April 05th 2021 12:29 PM
पीएम मोदी 7 अप्रैल को करेंगे

पीएम मोदी 7 अप्रैल को करेंगे "परीक्षा पे चर्चा", वर्चुअल माध्यम से होगा कार्यक्रम

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 अप्रैल को शाम 7 बजे "परीक्षा पे चर्चा" के चौथे संस्करण को संबोधित करेंगे। कोरोना के कारण यह कार्यक्रम वर्चुअल माध्यम से आयोजित किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को एक वीडियो संदेश के माध्यम से यह जानकारी साझा की। [caption id="attachment_486607" align="aligncenter" width="700"]Pariksha Pe Charcha पीएम मोदी 7 अप्रैल को करेंगे "परीक्षा पे चर्चा", वर्चुअल माध्यम से होगा कार्यक्रम[/caption] यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस वैक्सीन लगाने वालों की लगेगी लॉटरी, मिलेंगे ढेरों इनाम यह भी पढ़ें- कर्मचारियों के लिए मुख्यमंत्री ने खोला घोषणाओं का पिटारा [caption id="attachment_486608" align="aligncenter" width="700"]Pariksha Pe Charcha पीएम मोदी 7 अप्रैल को करेंगे "परीक्षा पे चर्चा", वर्चुअल माध्यम से होगा कार्यक्रम[/caption] प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले एक साल से हम कोरोना के बीच जी रहे हैं। इसके कारण आपसे (विद्यार्थियों) मिलने का मोह इस बार छोड़ना पड़ रहा है। मुझे भी एक नए फॉर्मेट में आपके बीच आना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि परीक्षा पर चर्चा का यह पहला वर्चुअल संस्करण है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, समस्या तब होती है जब हम एग्जाम को ही जीवन के सपनों का अंत मान लेते हैं। दरअसल, एग्जाम जीवन को गढ़ने का एक अवसर है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, यह राय में प्रधानमंत्री के रूप में नहीं दे रहा हूं। लेकिन एक दोस्त के रूप में बता रहा हूं। [caption id="attachment_486605" align="aligncenter" width="700"]PM Modi Latest News in Hindi पीएम मोदी 7 अप्रैल को करेंगे "परीक्षा पे चर्चा", वर्चुअल माध्यम से होगा कार्यक्रम[/caption] उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री ने पहली बार स्कूली छात्रों के साथ ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम को 16 फरवरी, 2018 को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में संबोधित किया था।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK