काशी प्रवास पर पीएम मोदी, 26 को नामांकन के बाद करेंगे प्रेस कॉंफ्रेंस
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार से दो दिवसीय उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं। पीएम मोदी दोपहर बाद बीएचयू पहुंचेंगे और यहां से रोड शो करते हुए दशाश्वमेघ घाट पहुंचेंगे। यहां पीएम मोदी गंगा आरती में सम्मिलित होंगे।
26 अप्रैल को पीएम मोदी वाराणसी से अपना नामांकन भरेंगे और नामांकन भरने के बाद प्रेसवार्ता करेंगे। जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए पीएम मोदी की यह पहली प्रेसवार्ता होगी।
यह भी पढ़ें : साध्वी प्रज्ञा सिंह के चुनाव लड़ने पर रोक लगाने वाली याचिका रद्द