राजनीतिक फायदे के लिए घुसपैठियों को बचाकर 'दीदी' ने किया विश्वासघात : मोदी
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में रविवार को चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमले किए। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अपने राजनीतिक फायदे के लिए 'दीदी' ने घुसपैठियों को बचाकर माटी के साथ विश्वासघात किया है।
[caption id="attachment_279694" align="aligncenter" width="700"] प्रधानमंत्री की जनसभा में उमड़ी भीड़[/caption]
प्रधानमंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल के लोगों को टीएमसी के गुंडों के हवाले करके उन्होंने मानुष की सारी उम्मीदें तोड़ दी हैं, उसका जीवन मुश्किल में डाल दिया है।
वहीं पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि दीदी अब ऐसे लोगों का साथ दे रही हैं जो भारत में दो प्रधानमंत्री चाहते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने पूछा कि क्या भारत में दो प्रधानमंत्री होने चाहिए? यह भी पढ़ें : वाराणसी से 26 को पर्चा भरेंगे मोदी, जुटेंगे बड़े-बड़े दिग्गजअपने राजनीतिक फायदे के लिए घुसपैठियों को बचाकर दीदी ने माटी के साथ भी विश्वासघात किया है। पश्चिम बंगाल के लोगों को टीएमसी के गुंडों के हवाले करके उन्होंने मानुष की सारी उम्मीदें तोड़ दी हैं, उसका जीवन मुश्किल में डाल दिया है: पीएम #IsBaarBhiModi pic.twitter.com/47TLbOJueR — BJP (@BJP4India) April 7, 2019