Tue, Jan 7, 2025
Whatsapp

थाने में चोरी, 32 बोर पिस्तौल गायब

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- February 17th 2020 05:00 PM
थाने में चोरी, 32 बोर पिस्तौल गायब

थाने में चोरी, 32 बोर पिस्तौल गायब

फतेहाबाद। (साहिल रुखाया) आम लोगों की सुरक्षा के लिए बनाए पुलिस थाने ही सुरक्षित न होगें तो पुलिस आम जनता की रक्षा कैसे करेगी। ताजा फतेहाबाद के रतिया सदर थाना का है, जहां थाने के मालखाने से एक 32 बोर पिस्तौल चोरी हो गई। जिसके बाद पुलिस कर्मचारियों के हाथपांव फूल गए। पुलिस ने इस मामले में थाने के मुंशी की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। [caption id="attachment_389644" align="aligncenter" width="700"]Haryana News | Pistol missing from Police Thana in Fatehabad थाने में चोरी, 32 बोर पिस्तौल गायब[/caption] मालखाने से पिस्तौल कैसे बाहर आया किसी को पता तक नहीं है। ऐसे में सीधे तौर पर पुलिस कर्मचारियों की लापरवाही सामने आई है। लोकसभा चुनाव के दौरान पुलिस ने सभी हथियारधारकों को आदेश दिए थे कि वे अपने हथियार थानों में जमा करवा दें। यही कारण था कि हर किसी ने अपने हथियार जमा करवा दिए। रतिया के किल्लामुहल्ला निवासी अशोक कुमार ने भी अपना हथियार शहर थाना में जमा करवाया था। शहर पुलिस ने यह पिस्तौल सदर थाना में बने मालखाने में जमा कर दिया। मालखाने की चाबी भी मुंशी के पास होती है। लोकसभा चुनाव के बाद विधानसभा चुनाव भी हो गए। लेकिन अशोक को अपनी पिस्तौल नहीं मिली। [caption id="attachment_389643" align="aligncenter" width="700"]Haryana News | Pistol missing from Police Thana in Fatehabad थाने में चोरी, 32 बोर पिस्तौल गायब[/caption] पुलिस कर्मचारियों ने मालखाने में इसकी जांच भी की लेकिन पिस्तौल नजर नहीं आई। अशोक कुमार पिछले कई दिनों से पुलिस के चक्कर काट रहा था। आखिरकार पुलिस ने दिखाया कि मालखाने से पिस्तौल चोरी हो गया, मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी धर्मबीर पूनिया ने बताया कि रतिया निवासी एक व्यक्ति ने चुनाव के दौरान अपना अस्ला जमा करवाने आया था जिस कारण रतिया के सिटी थाने जगह न होने के कारण उसके पिस्तौल को रतिया के सदर थाने के मालखाने में रखवाया गया था, जब पिस्तौल मालिक अपनी पिस्तौल लेने आया तो मालखाने में उसकी पिस्तौल नहीं मिली और इस मामले में हमने अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें: ट्रैफिक पुलिस ने बुलेट चालक का काटा 23200 का चालान ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK