एक बार फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए आज कितने बढ़े रेट
देश में पेट्रोल-डीजल, एलपीजी सिलेंडर, दूध और सब्जी समेत रोजमर्रा के सामान की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिल रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का भाव (Crude Oil Price) भले ही 100 डॉलर प्रति बैरल के करीब आ गया है, लेकिन भारतीय बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Price) में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है।
पिछले 14 दिनों में आज 12वीं बार ईंधन की कीमत में इजाफा किया गया है। दरअसल 22 मार्च से पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़नी शुरू हुई थी। इस दौरान 24 मार्च और 1 अप्रैल को दाम स्थिर रहे।
आज पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमत में 40 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल103.81 रुपये प्रति लीटर के रेट में बिक रहा है, जबकि डीजल 95 रुपये लीटर को भी पार कर गया है। मुंबई में तो पेट्रोल 119 रुपये के करीब पहुंच गया जबकि डीजल 103 रुपये लीटर से भी ज्यादा महंगा बिक रहा है।
कोलकाता में पेट्रोल का दाम 113.45 रुपये जबकि डीजल का दाम 98.22 रुपये प्रति लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 109.34 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 99.42 रुपये प्रति लीटर है। इस तरह 12 दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमत 8.40 रुपये तक की बढ़ोतरी हो चुकी है। इससे पहले गुरुवार 3 अप्रैल को पेट्रोल-डीजल की कीमत 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई थी।
गौरतलब है कि यूक्रेन रूस में युद्ध अभी जारी है। इसका वैश्विक असर भी देखा जा सकता है। ऐसे में अब पेट्रोल और डीजल के दामों को लेकर चिंता बढ़ गई है। वहीं दूसरी ओर इन दिनों क्रूड आयल के दाम भी आसमान को छू रहे हैं। ऐसे में पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने से आम आदमी को आर्थिक चोट लग रही है।