चाकू लहराते हुए संसद में घुसने की कोशिश में था राम रहीम का 'भक्त', पकड़ लिया गया
नई दिल्ली। संसद भवन में चाकू लेकर घुसने की कोशिश कर रहे युवक को सुरक्षाकर्मियों ने विजय चौक पर पकड़ लिया। जानकारी के मुताबिक युवक चाकू लहराता हुआ गेट नंबर 1 से अंदर जाने की कोशिश कर रहा था और साथ में राम रहीम के नारे भी लगा रहा था। लेकिन इससे पहले की सुरक्षाकर्मियों ने पकड़कर युवक को पुलिस के हवाले कर दिया।
[caption id="attachment_335298" align="aligncenter" width="700"] चाकू लहराते हुए संसद में घुसने की कोशिश में था राम रहीम का 'भक्त', पकड़ लिया गया[/caption]
युवक का नाम सागर इंसान बताया जा रहा है। सागर लक्ष्मी नगर का रहने वाला है। युवक स्प्लेंडर बाइक से संसद भवन तक पहुंचा था। उसकी बाइक को भी बरामद कर लिया गया है। चाकू लहराकर संसद के अंदर जाने का उसका क्या उद्देश्य था, इस बारे अभी तक पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़ें : गुरुग्राम में तेज रफ्तार लैंड रोवर ने दो को कुचला, चालक कार छोड़ फरार