Fri, Jan 10, 2025
Whatsapp

चुनाव आयोग की लापरवाही से वोट डाले बिना घर वापस जा रहे हैं मतदाता

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Ajeet Singh -- October 21st 2019 05:13 PM -- Updated: October 21st 2019 05:16 PM
चुनाव आयोग की लापरवाही से वोट डाले बिना घर वापस जा रहे हैं मतदाता

चुनाव आयोग की लापरवाही से वोट डाले बिना घर वापस जा रहे हैं मतदाता

फरीदाबाद। (सुधीर शर्मा ) एक तरफ जहां निर्वाचन आयोग मतदान प्रतिशत बढ़ाने की दुहाई देता है तो वहीं फरीदाबाद में निर्वाचन आयोग की लापरवाही के चलते मतदान प्रतिशत घट सकता है क्योंकि चुनाव आयोग और जिला प्रशासन ने मतदाताओं को पोलिंग बूथ में फोन ले जाने से मना कर दिया है और इस पाबंदी की पहले से कोई भी जानकारी मतदाताओं तक नहीं पहुंचाई गई , जिसके चलते मतदाता घर से हर बार की तरह फोन साथ में लेकर आ रहे हैं जिन्हें अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है जिसके चलते कुछ मतदाता बिना वोट डाले ही वापस अपने घर जा रहे हैं तो वही कुछ प्रत्याशियों ने वोट के चक्कर में अपने सदस्य खड़े कर दिए हैं जो मतदाताओं के फोन कलेक्ट कर रहे हैं। फोन जमा कर रहे एक सदस्य से बात की गई तो उसने बताया कि सरकार ने नया फरमान जारी किया है कि पोलिंग बूथ के अंदर मतदाता फोन लेकर नहीं जाएगा लेकिन इसकी जानकारी पहले से मतदाताओं को नहीं मिली जिसके चलते वह गेट पर खड़े होकर उनके फोन ले रहे हैं ताकि मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सकें। [caption id="attachment_352050" align="alignnone" width="589"]Mobile चुनाव आयोग की लापरवाही से वोट डाले बिना घर वापस जा रहे हैं मतदाता, घट सकता है मतदान प्रतिशत[/caption] वही वोट डालने पहुंचे दंपत्ति को पुलिसकर्मियों ने फोन के साथ अंदर पोलिंग बूथ में नहीं जाने दिया जिस पर वापस लौट रहे दंपति से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें इस फरमान की कोई जानकारी नहीं मिली है और बाहर वह किसी पर भरोसा नहीं कर सकते इसलिए बिना वोट डाले घर वापस लौट रहे हैं इस गंभीर विषय पर फरीदाबाद के वरिष्ठ पत्रकार गुलाब सिंह से बात की गई तो उन्होंने विश्लेषण करते हुए बताया कि निर्वाचन आयोग जिला प्रशासन की यह बहुत बड़ी लापरवाही है जिससे इस बार का मतदान प्रतिशत घट सकता है हर बार चुनावों में वोट डालने वाले मतदाताओं को पूरी आजादी होती है और इस बार फोन अंदर ले जाने से सख्त मना कर दिया है अगर इसकी जानकारी पहले से दी गई होती तो मतदाता अपने साथ फोन लेकर नहीं आते । यह भी पड़ें:4 बजे तक 50 फीसद से ज्यादा मतदान, जानिए किस जिले में कितने प्रतिशत पड़े वोट ---PTCNews---


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK