Thu, Mar 27, 2025
Whatsapp

हरियाणा का एक और जवान शहीद, मुठभेड़ के दौरान लगी थी गोली

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- February 19th 2019 04:36 PM -- Updated: February 19th 2019 04:37 PM
हरियाणा का एक और जवान शहीद, मुठभेड़ के दौरान लगी थी गोली

हरियाणा का एक और जवान शहीद, मुठभेड़ के दौरान लगी थी गोली

फरीदाबाद। हरियाणा का एक और जवान देश पर कुर्बान हो गया। आतंकियों के साथ मुठभेड़ में घायल हुए अटाली गांव के पैरा कमांडो (Para Commando) नायक हवलदार संदीप (Sandeep) जिंदगी की जंग हार गए। संदीप सिंह वेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत से जूझ रहे थे। मंगलवार को उन्होंने जम्मू के अस्पताल में अंतिम सांस ली। शहादत की जानकारी मिलते ही संदीप के घर और गांव में मातम पसर गया है। [caption id="attachment_258937" align="aligncenter" width="700"]Faridabad Soldier शहादत की जानकारी मिलते ही संदीप के घर और गांव में मातम पसर गया है।[/caption] घटना को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दुख जाहिर किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि पुलवामा हमले में घायल फरीदाबाद के अटाली गांव के संदीप हमारे बीच अब नहीं रहे। उनकी शहादत को नमन। उन्हें अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि। उन्होंने आगे लिखा कि अपूर्णीय क्षति की इस घड़ी में हम शहीद के परिवार के साथ हैं।

वहीं मुख्यमंत्री ने एक और ट्वीट में शहीद के परिवार को हरियाणा सरकार द्वारा आर्थिक मदद और आश्रित को सरकारी नौकरी देने का भी ऐलान किया है। यह भी पढे़ं : …तो क्या सेना लाहौर में मनाएगी इस बार की होली ?

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK