Sun, Dec 29, 2024
Whatsapp

पानीपत रजिस्ट्री स्टांप घोटाला, अभय चौटाला ने मांगी CBI जांच

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- November 19th 2020 03:56 PM
पानीपत रजिस्ट्री स्टांप घोटाला, अभय चौटाला ने मांगी CBI जांच

पानीपत रजिस्ट्री स्टांप घोटाला, अभय चौटाला ने मांगी CBI जांच

चंडीगढ़। इनेलो के प्रधान महासचिव एवं विधायक अभय सिंह चौटाला ने वीरवार को एक बयान जारी कर हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा लॉकडाउन के दौरान रजिस्ट्रियों में हुए घोटालों पर गंभीरता न दिखाते हुए इसको हल्के में लेने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पानीपत जिले के पांचों तहसीलों में उजागर हुए रजिस्ट्रियों में 12 करोड़ रूपए का स्टांप ड्यूटी घोटाला इसका जीता जागता उदाहरण है जिसमें 557 रजिस्ट्रियों में स्टांप चोरी कर घोटाला किया गया है। [caption id="attachment_450641" align="aligncenter" width="700"]Panipat registry stamp scam पानीपत रजिस्ट्री स्टांप घोटाला, अभय चौटाला ने मांगी CBI जांच[/caption] अभय के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान ३० हजार से ज्यादा गलत रजिस्ट्रियां कर हजारों करोड़ का घोटाला किया गया था। इनेलो पार्टी ने इन घोटालों का मुद्दा विधान सभा में उठाया था और मुख्यमंत्री से इसकी जांच सीबीआई से करवाने की मांग की थी लेकिन मुख्यमंत्री ने अभी तक इसपर गंभीरता नहीं दिखाई है। यह भी पढ़ें- दीपेंद्र हुड्डा बोले- बरोदा के नतीजों के बाद गठबंधन रूपी इमारत में आ चुकी है अविश्वास की दरार यह भी पढ़ें- हरियाणा में कोवैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल 20 से, अनिल विज बनेंगे वॉलंटियर [caption id="attachment_450638" align="aligncenter" width="700"]Panipat registry stamp scam पानीपत रजिस्ट्री स्टांप घोटाला, अभय चौटाला ने मांगी CBI जांच[/caption] इनेलो नेता ने कहा कि पानीपत स्टांप घोटाला उजागर होने के बाद रजिस्ट्री घोटालों की परतें अब धीरे-धीरे खुलने लगी हैं और प्रदेश के मुख्यमंत्री के पास अभी भी समय है कि इन घोटालों पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए इसकी सीबीआई जांच के आदेश दें। [caption id="attachment_450640" align="aligncenter" width="700"]Panipat registry stamp scam पानीपत रजिस्ट्री स्टांप घोटाला, अभय चौटाला ने मांगी CBI जांच[/caption] उन्होंने यह भी कहा कि इसकी जांच रजिस्ट्री घोटालों में संलिप्त सिर्फ अधिकारियों की नहीं बल्कि सरकार में शामिल विधायकों और मंत्रियों की भी होनी चाहिए ताकि घोटालों में शामिल दाषियों के खिलाफ मुकदमें दर्ज करके कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा सके।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK