Sat, Apr 12, 2025
Whatsapp

पंचायत चुनाव: महिला उम्मीदवार के घर के बाहर फायरिंग, चुनाव लड़ने पर दी जान से मारने की धमकी

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- October 18th 2022 03:46 PM
पंचायत चुनाव: महिला उम्मीदवार के घर के बाहर फायरिंग, चुनाव  लड़ने पर दी जान से मारने की धमकी

पंचायत चुनाव: महिला उम्मीदवार के घर के बाहर फायरिंग, चुनाव लड़ने पर दी जान से मारने की धमकी

यमुनानगर/तिलक भारद्वाज: जिले के बाल छप्पर गांव के लेागों में दहशत का महौल बना हुआ है। पंचायती चुनावों (Panchayat election) को लेकर बदमाशों ने फिर से एक उम्मीदवार के घर के बाहर पांच गोलियां (firing) दागी हैं। पंचायत चुनाव में सरपंच पद की महिला उम्मीदवार अनुराधा नामांकन भरने के लिए घर से निकलने वाली थी, लेकिन उनके घर के बाहर दो युवकों ने गेट पर पांच गोलियां दाग दी और घर से बाहर आने पर गोली मार देने की धमकी देते हुए कहा, अगर चुनाव लड़ना है तो मौत को कबूल करना होगा। गोलियां चलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, हालाकि पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है और आस पास में लगे सीसीटीवी को भी खंगाल रही है, लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि लगातार बदमाश चुनाव लड़ने वाले लोगो के घरों के बाहर फायरिंग कर रहे हैं और पुलिस इन पूरे मामलों में सिर्फ एफआईआर ही दर्ज कर रही है। थाना प्रभारी छप्पर का कहना है कि तीनों गांवों में अब पुलिस चौकी खोल कर इन उम्मीदवारों की सुरक्षा पूर्ण रूप से की जाएगी। बता दें कि इससे पहले 2021 में भी गांव के सरपंच को गांव के बाहर ही गोलियों से भून दिया गया था। पंचात चुनावों की घोषणा से पहले भी गांव की एक दुकान के बाहर गोली चलाकर किसी को भी चुनाव न लड़ने की धमकी दी गई थी। इसके साथ ही साथ लगते दो गांवों में भी चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को गोली मारने की धमकी दी गई थी।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK