LoC पर हलचल, पाकिस्तान ने तैनात किए 2000 से ज्यादा सैनिक
नई दिल्ली। पाकिस्तान ने लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर सेना की एक ब्रिगेड की तैनाती की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस ब्रिगेड में 2000 से अधिक पाकिस्तानी सैनिक हैं। बताया जा रहा है कि इन सैनिकों के जरिए पाकिस्तान आतंकियों को भारतीय क्षेत्र में घुसाने की फिराक में है।
[caption id="attachment_336812" align="aligncenter" width="700"] LoC पर हलचल, पाकिस्तान ने तैनात किए 2000 से ज्यादा सैनिक[/caption]
उधर पाकिस्तान की ओर से हो रही इस हलचल का इनपुट मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और सीमा पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
यह भी पढ़ें : गुरदासपुर हादसे में अब तक 23 की मौत, स्थिति का जायजा लेने आज मौके पर जाएंगे सीएम
बता दें कि जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने को लेकर लिए मोदी सरकार के फैसले के बाद से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। इसके बाद से वहां की खुफिया एजेंसियां भारत में कई आतंकी साजिश रच रही हैं। लेकिन भारतीय एजेंसियों की सतर्कता के कारण उनके मंसूबों पर पानी फिर रहा है।
---PTC NEWS---