कश्मीरी छात्रा ने सेना को लेकर की आपत्तिजनक पोस्ट, छात्रों के हंगामे के बाद निष्कासित
गुरुग्राम। (नीरज वशिष्ठ) पुलवामा में पाकिस्तान परस्त आतंकियों के कार्यतापूर्ण हमले में शहीद हुए जवानों की शहादत को लेकर जहां एक तरफ पूरे देश की आंखे नम है, वहीं कुछ लोगों के द्वारा सेना और देश को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियों का सिलसिला भी लगातार जारी है। ताजा मामला गुरुग्राम की एक यूनिवर्सिटी का है जहां एक कश्मीरी छात्रा पर सोशल मीडिया में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों के बारे में आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप लगे हैं। सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल होने के बाद यूनिवर्सिटी के छात्रों ने कैंपस में जमकर प्रदर्शन किया और कश्मीरी छात्रा के खिलाफ कार्रवाई की मांग रखी।
[caption id="attachment_258797" align="aligncenter" width="560"] सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल होने के बाद यूनिवर्सिटी के छात्रों ने कैंपस में जमकर प्रदर्शन किया[/caption]
शहीद सीआरपीएफ जवानों के बारे में टिप्पणी की जानकारी जैसे ही यूनिवर्सिटी के बाकी छात्रों को लगी तो सभी कैंपस में जमा होने लगे। छात्रों ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारे बाजी की और छात्रा को यूनिवर्सिटी से निकालने की मांग भी की। छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर पुलिस भी पहुंची। छात्रों के प्रदर्शन के बाद यूनिवर्सिटी ने छात्रा के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे यूनिवर्सिटी से निष्कासित कर दिया है।
[caption id="attachment_258802" align="aligncenter" width="691"]
छात्रों के प्रदर्शन के बाद यूनिवर्सिटी ने छात्रा के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे यूनिवर्सिटी से निष्कासित कर दिया है।[/caption]
यूनिवर्सटी ने छात्रा को निकालने के साथ साथ ये भी साफ कर दिया है की वे अपने कैंपस में देश विरोधी बाते करने और पोस्ट करने वाले को भविष्य में भी बर्दाश्त नहीं करेंगे। यूनिवर्सिटी के द्वारा छात्रा को निकाले जाने के बाद प्रदर्शन कर रहे छात्रों को गुस्सा शांत हुआ। वहीं इस पूर मामले में अब पुलिस भी जांच कर रही है।
यह भी पढे़ं : सिखों ने असुरक्षित महसूस कर रहे कश्मीरी छात्रों को गुरुद्वारे में दी शरण