केरल में बोले मोदी- यहां हमारा खाता भी नहीं खुला, फिर भी आभार जताने आया हूं
नई दिल्ली। केरल के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले त्रिशूर स्थित गुरुवायुरप्पन (श्रीकृष्ण) मंदिर में पूजा-अर्चना की। यहां 'तुला भरण' पूजन परंपरा के तहत उन्हें कमल के फूलों से तोला गया। इसके बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि जनता-जर्नादन ईश्वर का रूप है, ये इस चुनाव में देश ने भलि-भांति देखा है।
[caption id="attachment_304586" align="aligncenter" width="700"] केरल में बोले मोदी- यहां हमारा खाता भी नहीं खुला, फिर भी आभार जताने आया हूं[/caption]
पीएम मोदी ने कहा कि इस चुनाव में राजनीतिक दल जनता के मिजाज को नहीं पहचान पाए। लेकिन जनता ने भाजपा और एनडीए के पक्ष में प्रचंड जनादेश दिया। मैं सिर झुकाकर जनता को नमन करता हूं।
[caption id="attachment_304584" align="aligncenter" width="700"]
केरल में बोले मोदी- यहां हमारा खाता भी नहीं खुला, फिर भी आभार जताने आया हूं[/caption]
यह भी पढ़ें : समीक्षा बैठक में हार का ठीकरा फोड़े जाने से नाखुश थे तंवर, कह डाली थी ये बात
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में चुनाव जीतने के बाद विशेष जिम्मेदारी होती है, 130 करोड़ नागरिकों की। जो हमें जिताते हैं, वो भी हमारे हैं। जो इस बार हमें जिताने में चूक गए हैं, वो भी हमारे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें जनप्रतिनिधि 5 साल के लिए जनता बनाती है। लेकिन हम जनसेवक हैं, जो आजीवन होते हैं और जनता के लिए समर्पित होते हैं।
[caption id="attachment_304585" align="aligncenter" width="700"]
केरल में बोले मोदी- यहां हमारा खाता भी नहीं खुला, फिर भी आभार जताने आया हूं[/caption]
वहीं प्रधानमंत्री ने कहा कि भले ही यहां हमारा खाता नहीं खुला, लेकिन जनता का आभार जताने के लिए आया हूं। ये हमारी सोच और संस्कार हैं।
[caption id="attachment_304583" align="aligncenter" width="700"]
केरल में बोले मोदी- यहां हमारा खाता भी नहीं खुला, फिर भी आभार जताने आया हूं[/caption]
यह भी पढ़ें : इनेलो में क्यों नहीं रहा विधायकों का भरोसा? अब एक और MLA ने छोड़ी पार्टी