Thu, Apr 17, 2025
Whatsapp

सीएम खट्टर बोले- यात्रा को लेकर विपक्षियों में घबराहट, अपने दल छोड़ BJP अपना रहे

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- August 28th 2019 03:41 PM -- Updated: August 31st 2019 05:51 PM
सीएम खट्टर बोले- यात्रा को लेकर विपक्षियों में घबराहट, अपने दल छोड़ BJP अपना रहे

सीएम खट्टर बोले- यात्रा को लेकर विपक्षियों में घबराहट, अपने दल छोड़ BJP अपना रहे

फरीदाबाद। (सुधीर शर्मा) सीएम मनोहर लाल खट्टर की जन आशीर्वाद यात्रा बुधवार को फरीदाबाद पहुंची। यात्रा के दौरान अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने विपक्षियों पर प्रहार करते हुए कहा कि इस यात्रा को देखकर विपक्षियों में घबराहट पैदा हो गई है और वह सभी अपना दल छोड़कर उनके काफिले और कारवां में शामिल हो रहे हैं, जिनका वो पार्टी में स्वागत करते हैं। [caption id="attachment_333688" align="aligncenter" width="700"]cm manohar lal 2 सीएम खट्टर बोले- यात्रा को लेकर विपक्षियों में घबराहट, अपने दल छोड़ BJP में अपना रहे[/caption] वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में हमने सेवादार व चौकीदार बनकर सेवा की है और सरकार के कार्यकाल के दौरान जनता की तरफ से कोई शिकायत देखने को नहीं मिली। उन्होंने कहा कि अब पांच साल पूरे हो चुके हैं और हम चाहते हैं कि इस बार भी जनता उनकी पार्टी को पहले से ज्यादा समर्थन और आशीर्वाद दे। यह भी पढ़ेंकांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई के निजी सचिव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

—PTC NEWS—
पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैन

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK