हिमाचल: कल से बाहरी राज्यों के लिए चलेंगी बसें, ये हैं रूट
शिमला। परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ने आज यहां बताया कि प्रदेश सरकार ने 14 अक्तूबर, 2020 से हिमाचल पथ परिवहन निगम की अंतरराज्यीय बस सेवाओं के परिचालन का निर्णय लिया है। प्रथम चरण में 25 रूटों पर अंतरराज्यीय बस सेवाएं आरम्भ की जाएंगी।
इनमें चंडीगढ़, पठानकोट, बद्दी, होशियारपुर, लुधियाना, अम्बाला, हरिद्वार इत्यादि प्रमुख हैं। अंतरराज्यीय रूटों पर सिर्फ गैर-वातानुकूलित (नॉन-एसी) बसें ही चलाई जाएंगी। अंतरराज्यीय बस रूटों में रात्रि बस सेवाएं भी सम्मिलित की गई हैं।
[caption id="attachment_439715" align="aligncenter" width="700"]
हिमाचल: कल से बाहरी राज्यों के लिए चलेंगी बसें, ये हैं रूट[/caption]
विक्रम सिंह ने कहा कि नवरात्रों और त्यौहारों के मद्देनजर लोगों को सुविधा प्रदान करने के दृष्टिगत प्रदेश सरकार ने यह निर्णय लिया है। पिछले कुछ समय से आम लोग भी अंतरराज्यीय बस सेवाएं आरम्भ करने की मांग कर रहे थे।
यह भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीन का इंतजार कर रहे लोगों के लिए बुरी खबर
[caption id="attachment_439717" align="aligncenter" width="700"]
हिमाचल: कल से बाहरी राज्यों के लिए चलेंगी बसें, ये हैं रूट[/caption]
उन्होंने कहा कि शीघ्र ही अन्य राज्यों के लिए भी अंतरराज्यीय बस सेवाओं का परिचालन आरम्भ किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- पेंशनभोगियों के लिए हरियाणा पुलिस का बड़ा फैसला
[caption id="attachment_439714" align="aligncenter" width="700"] हिमाचल: कल से बाहरी राज्यों के लिए चलेंगी बसें, ये हैं रूट[/caption]
परिवहन मंत्री ने कहा कि अंतरराज्यीय रूटों पर बसों के परिचालन के लिए कोरोना वायरस से बचाव के लिए सभी दिशा-निर्देशों का सख़्ती से पालन सुनिश्चित किया जाएगा।