सोनीपत में ग्रामीणों की महापंचायत, किसानों से एक तरफ से सिंघु बॉर्डर खोलने की मांग
सोनीपत। सिंघु बॉर्डर पर ग्रामीणों द्वारा महापंचायत बुलाई गई जिसमें दिल्ली के 12 गांव और हरियाणा के 17 गांव के लोग शामिल हुए। महापंचायत में फैसला लिया गया कि संयुक्त किसान मोर्चा को 10 दिन का समय दिया जाता है। एक तरफ का रास्ता खोल दे और अगर नहीं खोला गया तो इससे भी बड़ी महापंचायत का आयोजन किया जाएगा।
वहीं महापंचायत का एक प्रतिनिधिमंडल हरियाणा सरकार और केंद्र सरकार से मिलकर भी रास्ता खोलने की मांग करेगा। बताया जा रहा है कि अगली महापंचायत दिल्ली में होगी इसमें हरियाणा के अलावा अन्य राज्यों के लोग भी शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की 1100 करोड़ रुपये से अधिक के राहत पैकेज की घोषणा
यह भी पढ़ें- सीबीएसई 12वीं बोर्ड के 31 जुलाई तक घोषित होंगे नतीजे
महापंचायत के अध्यक्ष ने बताया,"हमारी 3 मांगें हैं-एक तरफ से सिंघु बॉर्डर खोले, कोई हिंसा नहीं होनी चाहिए और प्रदर्शनकारियों को बैरिकेड्स नहीं लगाने चाहिए।"
उल्लेखनीय है कि किसान पिछले 6 महीनों से कृषि कानूनों को लेकर धरने पर बैठे हैं। किसानों ने सिंघु बॉर्डर पर अपना डेरा जमाया हुआ है। इससे वहां के ग्रामीणों को आने जाने में परेशानी हो रही है। इसी के चलते अब ग्रामीणों ने महापंयात का आयोजन कर सिंघु बॉर्डर को एक तरफ से खोलने की मांग की है।