किसानों के बीच पहुंचे ओपी चौटाला, बोले- जब तक कानून वापसी नहीं तब घर वापसी नहीं
चंडीगढ़। इनेलो नेता ओमप्रकाश चौटाला इन दिनों आंदोलनरत किसानों से मिलकर किसान आंदोलन को मजबूती देने का प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में चौधरी ओमप्रकाश चौटाला शनिवार को कितलाना टोल पर पहुंचे और किसान आन्दोलन को संबल प्रदान किया।
उन्होंने कहा कि तीन काले कानूनों के माध्यम से सरकार किसानों को बर्बाद करना चाहती है। सरकार अपने चहेते पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने वाली नीतियां बना रही है। किसान किसी भी हालत में किसान विरोधी नीतियों को स्वीकार नहीं करेंगे और सरकार जब तक तीन काले कानून वापिस नहीं ले लेती, तब तक आन्दोलन यूँ ही चलता रहेगा।