Sat, Apr 5, 2025
Whatsapp

किसानों के बीच पहुंचे ओपी चौटाला, सरकार को बताया लुटेरों को गिरोह

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- July 22nd 2021 09:26 AM
किसानों के बीच पहुंचे ओपी चौटाला, सरकार को बताया लुटेरों को गिरोह

किसानों के बीच पहुंचे ओपी चौटाला, सरकार को बताया लुटेरों को गिरोह

बहादुरगढ़। (प्रदीप धनखड़) इनेलो सुप्रीमो चौ.ओमप्रकाश चौटाला टिकरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन में शामिल किसानों के बीच पहुंचे और उन्हें आश्वास्त किया कि वह अपने मोर्चे पर डटे रहे जीत हर हाल में उनकी ही होगी। सरकार को लुटेरों को गिरोह बताते हुए चौटाला ने कहा कि जब बगावत होती है तो परिस्थितियां भी बदल जाती है। किसानों के बीच बोलते हुए चौटाला ने देश में मध्यावति चुनाव होने की आशंक जताई। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने देशहित में अतीत में भी अच्छे काम किए थे और भविष्य में भी वह इसी तरह से अच्छे काम करेंगे। यह भी पढ़ें- 15 अगस्त से पहले अलर्ट पर दिल्ली पुलिस यह भी पढ़ें- सीएम खट्टर बोले- कांग्रेस का खुद का इतिहास जासूसी का रहा है किसानों की मांगों का समर्थन करते हुए चौटाला ने कहा कि देश का भविष्य तभी उज्जवल होगा जब सत्ता की बागडौर किसानों के हाथ में होगी। चौटाला ने कहा कि हमारा किसी से द्वेष नहीं है। वह चाहते हैं कि किसान खुशहाल हो। उन्होंने कहा कि जो लोग उनकी पार्टी इनेलो में शामिल होंगे वह उनका स्वागत करेंगे।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK