हरियाणा में महागठबंधन की मुहिम को मिला ओपी चौटाला का 'आशीर्वाद'
सिरसा। (सुरेंद्र सावंत) किसान नेता रमेश दलाल के नेतृत्व में हरियाणा स्वाभिमान आन्दोलन के द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के लिए विपक्ष को संगठित करने के प्रयास को मंगलवार को उस समय बल मिला जब स्वयं चौ. ओमप्रकाश चौटाला ने महागठबंधन की मुहिम को अपना आशीर्वाद दे दिया! रमेश दलाल व् अन्य प्रतिनिधि चौ. ओम प्रकाश चौटाला से मिलने उनके तेजा खेड़ा निवास स्थान पर गए थे। महागठबंधन को लेकर चौ. ओमप्रकाश चौटाला के रूख के बारे में पूछे जाने पर रमेश दलाल ने बताया कि चौ. ओमप्रकाश चौटाला ने महागठबंधन की मुहीम की सराहना करते हुए हरियाणा की ताज़ा परिस्थितियों को देखते हुए, महागठबंधन की पहल को एतिहासिक कदम बताया।
रमेश दलाल का कहना है कि चौ. ओमप्रकाश चौटला ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि महागठबंधन को लेकर सारा फैसला वह पंचायत पर छोड़ते हैं तथा पंचायत द्वारा लिया गया हर फैसला उन्हें मान्य होगा। चौ. ओमप्रकाश चौटाला ने रमेश दलाल के नेतृत्व में चलाए जा रहे हरियाणा स्वाभिमान आंदोलन की प्रशंसा की जिसमें आठ महीने में प्रदेश के किसानों को संगठित करने का काम किया है।
यह भी पढ़ें : क्या खाप पंचायतों के प्रयास से एक हो पाएगा चौटाला परिवार ? (VIDEO)
गौरतलब है कि हरियाणा स्वाभिमान आंदोलन के द्वारा हरियाणा के हज़ारों गांव से निकाली गई किसान न्याय यात्रा के दौरान ही महागठबंधन की आवाज़ उठी थी। किसानों की मांग को आगे बढ़ाते हुए 26 अगस्त को रमेश दलाल व् कुछ खाप प्रतिनिधि अभय चौटाला, अजय चौटाला, भूपेंदर हुड्डा व् दीपेंद्र हुड्डा से महागठबंधन बनाने को लेकर मिले थे।
[caption id="attachment_335808" align="aligncenter" width="700"] हरियाणा में महागठबंधन की मुहिम को मिला ओपी चौटाला का 'आशीर्वाद'[/caption]
वहीं गठबंधन को लेकर दुष्यंत चौटाला के रूख के बारे में पूछे जाने पर रमेश दलाल ने बताया कि वह लगातार इस मुहीम को लेकर दुष्यंत चौटाला के संपर्क में है तथा जल्द ही वह अजय चौटाला से बात करके इस मामले में कोई निर्णय लेंगे।बता दें कि महागठबंधन पर फैसला लेने के लिए पंचायत ने दुष्यंत चौटाला को पत्र लिख कर 4 अगस्त तक का समय दिया है। रमेश दलाल की माने तो महागठबंधन का प्रयास सही दिशा में तथा जल्द ही उन्हें सभी पक्षों से सकारात्मक जवाब मिलने की उम्मीद है। महागठबंधन की रूपरेखा बताते हुए रमेश दलाल ने स्पष्ट किया कि वह कांग्रेस, बसपा व् अन्य विपक्षी दलों से भी इस मामले को लेकर लगातार संपर्क में है तथा चौटाला परिवार के एकजुट होने के बाद अन्य दलों को भी इस मुहीम में जोड़ा जाएगा। [caption id="attachment_335809" align="aligncenter" width="700"]