Fri, Nov 15, 2024
Whatsapp

हिमाचल में थल सेना भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- July 17th 2021 01:37 PM
हिमाचल में थल सेना भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू

हिमाचल में थल सेना भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू

हमीरपुर। भारतीय थल सेना में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए हिमाचल प्रदेश के तीन जिलों हमीरपुर, बिलासपुर और ऊना के युवाओं का ऑनलाईन पंजीकरण आरंभ कर दिया गया है। थल सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल संजीव कुमार त्यागी ने बताया कि इन पदों के लिए तीनों जिलों के पात्र युवा 28 अगस्त तक भारतीय थल सेना की वेबसाइट ज्वाइन इंडियन आर्मी डॉट एनआईसी डॉटइन पर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। ऑनलाईन पंजीकरण करवाने वाले युवाओं को ही आगामी भर्ती रैली में भाग लेने का अवसर प्रदान किया जाएगा। कर्नल त्यागी ने बताया कि सैनिक सामान्य डयूटी के पदों के लिए संभवत: सुजानपुर में 5 फरवरी 2022 से भर्ती रैली आयोजित की जाएगी। इसी प्रकार सैनिक क्लर्क, टैक्निकल और स्टोरकीपर के पदों की भर्ती भी संभवत: सुजानपुर में 5 फरवरी से आरंभ होगी। सैनिक फार्मा के पदों की भर्ती इसी वर्ष 6 नवंबर से संभवत: कुल्लू या मंडी में होगी। Army Recruitment in Haryanaयह भी पढ़ें- लद्दाख में सभी को लग गई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज यह भी पढ़ें- बेरोजगारी के मुद्दे पर सीएम खट्टर ने हुड्डा पर किया पलटवार Army Recruitment in Haryana सैनिक टे्रड्समैन की भर्ती रैली अगले वर्ष 2 मार्च से संभवत: रामपुर बुशहर के निकट अवैरी पट्टी में आयोजित की जाएगी। निदेशक ने बताया कि सैनिक ट्रेड्समैन में हाउसकीपर और मैसकीपर के पदों के लिए आठवीं पास युवा भी पात्र हैं। जबकि, सैनिक टे्रड्समैन शैफ कम्युनिटी, ड्रैसर, स्टीवर्ट, वाशरमैन, टेलर, स्पोर्ट स्टाफ, पेंटर और डैकोरेटर इत्यादि के पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास रखी गई है। कर्नल संजीव कुमार त्यागी ने तीनों जिलों के पात्र एवं इच्छुक युवाओं से थल सेना भर्ती के लिए ऑनलाईन पंजीकरण करवाने की अपील की है। अधिक जानकारी के लिए थल सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के दूरभाष नंबर 01972-222214 पर संपर्क किया जा सकता है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK