Sat, Dec 28, 2024
Whatsapp

तेज रफ्तार ट्रक ने तीन बाइक सवारों को कुचला, महिला की मौत

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- October 22nd 2020 09:57 AM -- Updated: October 22nd 2020 09:59 AM
तेज रफ्तार ट्रक ने तीन बाइक सवारों को कुचला, महिला की मौत

तेज रफ्तार ट्रक ने तीन बाइक सवारों को कुचला, महिला की मौत

चरखी दादरी। दादरी शहर के कलियाणा टी-प्वाइंट पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक पर सवार दो महिलाओं सहित तीन को कुचल दिया। हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरी महिला व बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। हादसे के बाद डीएसपी राम सिंह सहित पुलिस मौके पर पहुंची और शव को सिविल अस्पताल लाया गया। वहीं ट्रक चालक मौके से फरार हो गया लेकिन आसपास के लोगों ने ट्रक के परिचालक को काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया। यह भी पढ़ें- इस वर्ष के लिए दुर्गा पूजा स्थगित, समिति ने लिया फैसला [caption id="attachment_442388" align="aligncenter" width="700"]Truck Crushes Bike Riders तेज रफ्तार ट्रक ने तीन बाइक सवारों को कुचला, महिला की मौत[/caption] जानकारी के मुताबिक शहर के झज्जर घाटी क्षेत्र के निवासी मामन अपनी पत्नी व परिवार की अन्य महिला मीना को बाइक पर खेतों की ओर जा रहा था। जब वे कलियाणा टी-प्वाइंट क्रास कर रहे थे तो महेंद्रगढ़ की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने तीनों को कुचल दिया। हादसे में मीना देवी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक चालक मामन व उसकी गंभीर रूप से घायल हो गए। यह भी पढ़ें- अजय चौटाला ने कपूर नरवाल को बताया खुंटा बदलू नेता [caption id="attachment_442390" align="aligncenter" width="700"]Truck Crushes Bike Riders तेज रफ्तार ट्रक ने तीन बाइक सवारों को कुचला, महिला की मौत[/caption] दोनों को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। घटना के बाद रोड पर जाम की स्थिति बन गई। डीएसपी राम सिंह व शहर थाना पुलिस ने शव को सिविल अस्पताल पहुंचवाया और जाम को खुलवाया। हादसे के बाद लोगों ने ट्रक के परिचालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया और ट्रक चालक फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। [caption id="attachment_442391" align="aligncenter" width="700"]Truck Crushes Bike Riders तेज रफ्तार ट्रक ने तीन बाइक सवारों को कुचला, महिला की मौत[/caption] मृतका के परिजन उमेद सिंह ने बताया कि परिवार के तीनों सदस्य खेत में चारा लेने जा रहे थे। कलियाणा टी-प्वाइंट पर ट्रक चालक ने लापरवाही करते हुए तीनों को इतनी जबरदस्त टक्कर मारी कि तीनों ट्रक के टायरों में फंस गए। जिसमें पुत्रवधु मीना देवी की मौत हो गई और मामन व उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। educare वहीं डीएसपी राम सिंह ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लेकर उसके परिचालक को हिरासत में लिया है। शव का सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया जाएगा और इस संबंध में परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK