Sun, Jan 12, 2025
Whatsapp

बैंक ने दो लोगों को अलॉट कर दिया एक खाता, एक डालता गया दूसरा निकालता गया

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- November 23rd 2019 03:51 PM -- Updated: November 23rd 2019 03:56 PM
बैंक ने दो लोगों को अलॉट कर दिया एक खाता, एक डालता गया दूसरा निकालता गया

बैंक ने दो लोगों को अलॉट कर दिया एक खाता, एक डालता गया दूसरा निकालता गया

चंडीगढ़। हरियाणा में पैसे कमाने आया मध्यप्रदेश का एक शख्स अपने बैंक अकाउंट में कई महीनों तक पैसे जमा करता गया। लेकिन जब उसके पैसे कम हुए तो उसने बैंक का रुख किया और बैंक मैनेजर को पैसे कटने की शिकायत कर दी। बैंक ने मामले की जांच शुरू की तो जो खुलासा हुआ उसे जानकर आप चौंक जाएंगे। दरअसल बैंक ने दो अलग-अलग ग्राहकों को एक ही खाता नंबर दे दिया था। [caption id="attachment_362983" align="aligncenter" width="700"]Bank Account 2 (1) बैंक ने दो लोगों के अलॉट कर दिया एक खाता, एक डालता गया दूसरा निकालता गया[/caption] इससे ऐसा हुआ कि एक शख्स बैंक में पैसा डालता गया तो दूसरा निकालता गया। हरियाणा में पैसे कमाने आया शख्स जब वापस गया और बैंक से पैसे निकालने चाहे तो वो हैरान रह गया। उसके बैंक खाते में सिर्फ 35 हजार रुपए की राशि थी। 89 हजार रुपये किसी ने निकाल लिए थे। जब बैंक की ओर से जांच की गई तो पता चला कि गलती से दो ग्राहकों को एक ही बैंक खाता नंबर दे दिया है। यह भी पढ़ेंनशा तस्करों ने नशे की खपत को पूरा करने के लिए सीधा कंपनी से किया टाई-अप इस पर बैंक अकाउंट से पैसे निकालने वाले शख्स को बैंक बुलाया गया। शख्स ने बताया कि वो ये सोचकर अकाउंट से पैसे निकालता गया कि मोदी जी पैसा दे रहे हैं। हालांकि अब वह पैसा लौटाने के लिए तैयार हो गया है। उसने लिखित में दिया है कि वो तीन किश्तों में पैसा वापस लौटा देगा। ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK