भारतीय एथलीट कमलप्रीत कौर पर लगा 3 साल का बैन, टोक्यो ओलंपिक में किया था शानदार प्रदर्शन
भारत की ओलंपिक डिस्कस थ्रोअर कमलप्रीत कौर को करियर के शानदार मोड़ पर बड़ा झटका लगा है. उन्हें 3 साल के लिए बैन कर दिया गया है. अंतर्राष्ट्रीय संस्था वर्ल्ड एथलेटिक्स से जुड़ी एथलेटिक्स इंटिग्रिटी यूनिट (AIU) ने भारतीय एथलीट कमलप्रीत कौर को डोपिंग मामले में दोषी पाया है, जिसके चलते उन पर 3 साल का बैन लगाया गया है. कमलप्रीत कौर साल 2020 में हुए टोक्यो ओलंपिक गेम्स में छठे नंबर पर रही थीं। 7 मार्च 2022 से लागू होगा 3 साल का बैन एथलेटिक्स इंटीग्रिटी यूनिट (AIU) ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी, जिसमें उन्होंने बताया कि भारत की ओलंपिक डिस्कस थ्रोअर कमलप्रीत कौर के प्रतिबंधित पदार्थ का इस्तेमाल करने के कारण उन्हें दोषी पाते हुए उन पर 3 साल का बैन लगा
दिया गया है और ये बैन 7 मार्च 2022 के बाद से लागू होगा. यानि एथलीट कमलप्रीत कौर ने 7 मार्च से जितनी भी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, उसके परिणामों को वैध नहीं माना जाएगा.The AIU has banned Kamalpreet Kaur of India for 3 years for the Presence/Use of a Prohibited Substance (Stanozolol), starting from 29 March 2022. DQ results from 7 March 2022. Details here: https://t.co/WBnlo0dVey — Athletics Integrity Unit (@aiu_athletics) October 12, 2022