पलवल में मौत का बदला मौत, बदमाशों ने गोलियों से भून दिया बुजुर्ग
फरीदाबाद। (सुधीर शर्मा) हरियाणा के पलवल में खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है। जहां लगभग 8 दिन पहले दो गुटों में खूनी संघर्ष हो गया। इस खूनी संघर्ष में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिसके बाद कल देर शाम मृतक ग्रुप के सदस्य एकत्रित होकर दूसरे पक्ष के घर पहुंच गए और घर पर मौजूद एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की गोली मार दी। जिसके बाद घायल अवस्था में उसे फरीदाबाद के सर्वोदय अस्पताल लाया गया।
[caption id="attachment_268795" align="aligncenter" width="700"] पोस्टमार्टम कक्ष के बाहर एकत्रित हुए मृतक के परिजन[/caption]
यहां पर घायल की गंभीर हालत को देखते हुए उसे दिल्ली के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इस प्रकार एक ग्रुप ने दूसरे ग्रुप से मौत का बदला मौत से लिया। पुलिस के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें बना दी गई है जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
[caption id="attachment_268796" align="aligncenter" width="700"]
पुलिस के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें बना दी गई है[/caption]
वहीं इस घटना में पुलिस की माने तो अभी लगभग 8 दिन पहले दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ था जिसमें गोली चलाने वाले पक्ष की तरफ से एक युवक ताराचंद की गोली लगने से मौत हो गई थी। उसी मौत का बदला लेने के लिए कल ताराचंद के परिवार से कुछ युवक आए और घर बैठे 60 वर्षीय बुजुर्ग भूप सिंह पर गोलियां की बौछार कर दी। इस इस फायरिंग में भूप सिंह को सिर और छाती में गोलियां लगी है।
फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम करवाकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है और आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम बना दी गई है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : जल्दबाजी में रेलवे लाइन क्रॉस करना चाहती थी महिला, अचानक आ गई ट्रेन और फिर