Sun, Mar 16, 2025
Whatsapp

परेशान ना हों बुजुर्ग, बुढ़ापा पेंशन में आ रही दिक्कतों को किया दूर, 2 लाख की शर्त को बदलने के प्रयास: दुष्यंत चौटाला

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- February 12th 2022 06:07 PM -- Updated: February 12th 2022 06:42 PM
परेशान ना हों बुजुर्ग, बुढ़ापा पेंशन में आ रही दिक्कतों को किया दूर, 2 लाख की शर्त को बदलने के प्रयास: दुष्यंत चौटाला

परेशान ना हों बुजुर्ग, बुढ़ापा पेंशन में आ रही दिक्कतों को किया दूर, 2 लाख की शर्त को बदलने के प्रयास: दुष्यंत चौटाला

भिवानी/चंडीगढ़ प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि वृद्धावस्था पेंशन के बारे में बुजुर्गों को किसी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है। परिवार पहचान के साथ जोड़ने से कुछ अड़चने आई थीं, जिसे अब दूर कर दिया गया है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने ही वर्ष 2012-13 में बुढ़ापा पेंशन पर दो लाख रुपए की शर्त लगाई थी, जिसके बदलने के प्रयास किए जाएंगे। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पूर्व कांग्रेस शासनकाल में किसानों की जमीनों पर सेक्शन चार और छह लगाकर उनकी करीब 76 हजार एकड़ जमीन दबाव बनाकर प्राइवेट सेक्टर में सस्ते दामों पर बिकवाई, जबकि प्रदेश की मौजूदा गठबंधन सरकार ने अपने अब तक के कार्यकाल में एक भी मामले में सेक्शन चार और छह नहीं लगाया है, बल्कि विकासकारी परियोजनाओं के लिए जहां भी जरूरत हुई, उसके लिए ई-भूमि पोर्टल पर किसान की सहमति से जमीन ली गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन काल में जो लूट थी, वो हरियाणा के इतिहास ने न कभी देखी और न देखेगी। उपमुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज 86 मामलें वापस लिए जा चुके हैं और बाकी की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि जो मामले कोर्ट के माध्यम से वापस होंगे, उनके लिए संबंधित जिला प्रशासन व न्यायवादी की राय पर वापस लियआ जाएगा, जो कि एक प्रक्रिया का हिस्सा है। डिप्टी सीएम ने कहा कि मौजूदा प्रदेश सरकार ने किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदने के लिए पूर्व की सरकारों के मुकाबले अधिक मंडियां व परचेज सेंटर स्थापित किए हैं। आगामी सरसों व गेहूं के मद्देनजर पहले से अधिक मंडियां निर्धारित की हैं। डिप्टी सीएम ने कहा कि कोविड के बावजूद भी प्रदेश में एक भी कारखाना बंद नहीं हुआ और ऐसे में प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ने का सवाल ही पैदा नहीं होता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए यहां के उद्योगों में स्थानीय युवाओं के लिए 75 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया था, लेकिन कुछ राजनीतिक सोच वाले लोगों ने उद्योगपतियों के नाम से इस कार्य में रोड़ा अटकाने का काम किया है। डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रदेश के युवाओं के हक को सुप्रीम कोर्ट में प्रमुखता के साथ रखा गया है। उन्होंने कहा कि स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलने से ट्रांसपोर्टेशन और रिहायशी सुविधा का भी खर्च बचेगा। इस बारे में पानीपत के औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों के साथ भी बड़ी गहनता से विचार-विमर्श हो चुका है। वहीं जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला की रिहाई के सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उनकी रिहाई से पार्टी कार्यकर्ताओं में खासा जोश है और निश्चित रूप से संगठन को और मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में डॉ. चौटाला पार्टी के संगठन विस्तार और सदस्यता अभियान का पूर्ण रूप से नेतृत्व करेंगे। डॉ. अजय चौटाला के चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने के लिए कानून के अनुसार कोर्ट में आग्रह करेंगे। दुष्यंत ने कहा कि कोर्ट से अनुमति मिलते ही वे अपनी कर्मभूमि को और ताकत के साथ आगे ले जाने का काम करेंगे।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK