Sun, Nov 17, 2024
Whatsapp

कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज कर रहीं नर्सों के मुंह पर पड़े निशान

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- February 06th 2020 11:54 AM -- Updated: February 22nd 2020 05:23 PM
कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज कर रहीं नर्सों के मुंह पर पड़े निशान

कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज कर रहीं नर्सों के मुंह पर पड़े निशान

नई दिल्ली। चीन में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। अभी तक की रिपोर्ट के मुताबिक इस वायरस से 563 लोगों की मौत हो चुकी है। अब यह वायरस चीन से बाहर भी अपने पांव पसार रहा है। केरल में तीन लोग कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं। ये तीनों पिछले कुछ दिन पहले ही चीन से लौटे थे। उधर इस बीच चीन से कोरोना वायरस के मरीजों की देखभाल कर रही नर्सों की तस्वीर सामने आई है। दिन रात काम करने के बाद जब इन नर्सों ने अपने मुंह से मास्क हटाया तो उनके मुंह में निशान पड़े हुए थे। ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। [caption id="attachment_387079" align="aligncenter" width="700"]Nurses treating Corona virus patients get scars on face कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज कर रहीं नर्सों के मुंह पर पड़े निशान[/caption] इधर हरियाणा में भी कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश में चीन से लौटे अभी तक 136 लोगों में से 3 लोगों को विभिन्न जिलों के अस्पतालों में दाखिल करवाया गया है। इनमे से 2 लोगों का कोरोनावायरस की पुष्टि नहीं हुई है, जबकि एक व्यक्ति की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। [caption id="attachment_387080" align="aligncenter" width="700"]Nurses treating Corona virus patients get scars on face कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज कर रहीं नर्सों के मुंह पर पड़े निशान[/caption] स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि चीन से आने वाले 136 लोगों की जांच की गई, जिनमें से 133 लोग स्वस्थ पाए गए हैं और वे अपने घरों में ठीक हैं। इन शेष 3 लोगों में से एक व्यक्ति गुरुग्राम, दूसरा व्यक्ति करनाल तथा तीसरा व्यक्ति हिसार के एक अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है। इसके बावजूद सरकार ने सभी जिलों के हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, जिन पर कोई भी व्यक्ति इस संबंध में सूचना दे सकता है। यह भी पढ़ें: अनिल विज बोले, ‘राहुल गांधी का खुले में घूमना ठीक नहीं, पागलखाने में करवाया जाए भर्ती’

---PTC NEWS---

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK