हरियाणा: शादियों का 'शौकीन' NRI दूल्हा गिरफ्तार
टोहाना। (सतीश अरोड़ा) टोहाना थाना पुलिस ने अमेरिका से रोहतक आए एनआरआई को गिरफ्तार किया है। आरोपी एनआरआई के खिलाफ उसकी पत्नी ने टोहाना थाने में 3 महीने पहले शिकायत दर्ज करवाई थी जिसमें उसने दहेज के लिए प्रताड़ित करने के आरोप लगाए थे। [caption id="attachment_447492" align="aligncenter" width="700"] हरियाणा: शादियों का 'शौकीन' NRI दूल्हा गिरफ्तार[/caption] शिकायतकर्ता पत्नी का कहना है कि आरोपी एनआरआई नरेश कुमार ने तीन शादियां पहले की हुई है और वह उसकी चौथी पत्नी है। शादी के 1 महीने बाद ही आरोपी अमेरिका चला गया और अमेरिका जाने के बाद उसके पति ने उसका फोन नहीं उठाया। [caption id="attachment_447494" align="aligncenter" width="700"] हरियाणा: शादियों का 'शौकीन' NRI दूल्हा गिरफ्तार[/caption] यह भी पढ़ें- सोनीपत: जहरीली शराब से मौत मामला, मृतकों के परिवारों को मिलेगी 2 लाख की राहत राशि इसके बाद जरूरत के नाम पर एनआरआई और उसके परिवार ने सारा पैसा और जेवरात ले लिए और इसके बाद पैसे की डिमांड करके प्रताड़ित करने लगे। मामले की शिकायत पुलिस को दर्ज करवाई गई जिसमें टोहाना पुलिस ने आज कार्रवाई करते हुए रोहतक से आरोपी एनआरआई की गिरफ्तारी की। यह भी पढ़ें- बाबा का ढाबा विवाद: पैसों की धोखाधड़ी के मामले में यू-ट्यूबर गौरव वासन के खिलाफ FIR दर्ज गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए टोहाना के डीएसपी बिरम सिंह ने बताया कि अमेरिका से रोहतक पहुंचे एनआरआई को आज थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पत्नी ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं। [caption id="attachment_447495" align="aligncenter" width="700"] हरियाणा: शादियों का 'शौकीन' NRI दूल्हा गिरफ्तार[/caption] पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है और पूरे मामले में पूछताछ के साथ आगामी कार्रवाई की जा रही है। डीएसपी ने बताया कि आरोपी ने तीन शादियां की हुई हैं और टोहाना की शिकायतकर्ता ने टोहाना पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है। फिलहाल सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।