अब एक जुलाई से खुलेंगे हरियाणा के स्कूल, गर्मी की छुटि्टयां 30 जून तक बढ़ीं
चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने राज्य के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां बढ़ा दी हैं। 15 दिनों तक के लिए सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। ऐसे में अब 30 जून तक हरियाणा के स्कूलों में छुट्टियां रहेंगी। 1 जुलाई से स्कूल खुलने की संभावना है। कैबिनेट की बैठक के बाद हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि सरकारी स्कूलों में पढने वाले आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को पुस्तकें खरीदने के लिए निर्धारित राशि उपलब्ध करवाई जाएगी। [caption id="attachment_506648" align="aligncenter" width="700"] अब एक जुलाई से खुलेंगे हरियाणा के स्कूल, गर्मी की छुटि्टयां 30 जून तक बढ़ीं[/caption] यह भी पढ़ें– किसानों को मिलेंगे 7 हजार रुपये प्रति एकड़ यह भी पढ़ें– देश में ऐतिहासिक स्मारकों के खुलेंगे ताले उन्होंने कहा ,चूंकि किताबों के टैण्डर के प्रोसैस में काफी समय लग रहा था। इसलिए सरकार ने किताबों के लिए राशि देने का निर्णय लिया है। एक अन्य प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि बाहरवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जल्द ही जारी किया जाएगा।