अब HRMS से होंगे हरियाणा के कर्मचारियों और अधिकारियों के तबादले
चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने कर्मचारियों/अधिकारियों के स्थानांतरण ‘ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमैंट सिस्टम’ (HRMS) के माध्यम से जारी करने के निर्देश दिए हैं। स्थानांतरित होने वाले कर्मचारियों/अधिकारियों को भी अपनी ज्वाइनिंग व रिलीविंग रिपोर्ट एचआरएमएस पर अपलोड करनी होगी। यह भी पढ़ें: शहीद परिवार को 50 लाख की सहायता व देंगे सरकारी नौकरी : कृषि मंत्री [caption id="attachment_439156" align="alignleft" width="384"] अब HRMS से होंगे हरियाणा के कर्मचारियों और अधिकारियों के तबादले[/caption] एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अगर स्थानांतरण से संबंधित कर्मचारी/अधिकारी की ज्वाइनिंग व रिलीविंग रिपोर्ट उसकी अप्वाइंटिंग-अथोरिटी तथा कार्यालय-प्रमुख/डीडीओ द्वारा एचआरएमएस पर अपलोड नहीं की जाती है तो स्थानांतरित हुए प्रत्येक कर्मचारी/अधिकारी को intrahry.gov.in लॉग-इन करना होगा, तत्पश्चात Joining After Transfer का टैब क्लिक करके अपनी ज्वाइनिंग व रिलीविंग रिपोर्ट स्वयं अपलोड करनी होगी। [caption id="attachment_439158" align="aligncenter" width="700"] अब HRMS से होंगे हरियाणा के कर्मचारियों और अधिकारियों के तबादले[/caption]
उन्होंने आगे बताया कि स्थानांतरण के कारण वेतन संबंधी होने वाले कई विवादों को सुलझाने में भी इस नए मॉड्यूल से मदद मिलेगी। यह भी पढ़ें: प्रदेश में सरकार नहीं यहां तो अंधेर नगरी चौपट राजा है: अभय चौटाला [caption id="attachment_439159" align="aligncenter" width="700"] अब HRMS से होंगे हरियाणा के कर्मचारियों और अधिकारियों के तबादले[/caption] हरियाणा के मुख्य सचिव की ओर से जारी दिशा-निर्देशों में प्रदेश के सभी प्रशासनिक सचिवों और विभागों के प्रमुखों से कहा गया है कि वे इन निर्देशों की सख्ती से अनुपालना करवाएं।