नहीं होगा हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र, कैबिनेट का फैसला
शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते स्थगित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आज हुई कैबिनेट की बैठक में इसे लेकर फैसला लिया गया। [caption id="attachment_453979" align="aligncenter" width="700"] नहीं होगा हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र, कैबिनेट का फैसला[/caption] इससे पहले सरकार ने विपक्षी नेताओं से सत्र को लेकर बातचीत की थी। विपक्षी नेता सत्र को करवाने के समर्थन में थे जिसके बाद सत्र को आखिरी फैसला कैबिनेट में लिया गया। यह भी पढ़ें- गृहमंत्री अनिल विज का किसानों ने किया विरोध, दिखाए काले झंडे यह भी पढ़ें- पेट्रोल पंप मालिक की दरियादिली, किसानों के ट्रैक्टर में फ्री में डाल रहा तेल [caption id="attachment_453983" align="aligncenter" width="700"] नहीं होगा हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र, कैबिनेट का फैसला[/caption] बता दें कि हिमाचल प्रदेश में कोरोना बड़ी तेजी से अपने पांव पसार रहा है। प्रदेश में प्रतिदिन सैकड़ों लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। ऐसे में सरकार द्वारा सत्र को स्थगित करने का फैसला किया गया है। [caption id="attachment_453985" align="aligncenter" width="700"] नहीं होगा हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र, कैबिनेट का फैसला[/caption] सरकार का पूरा फोकस अब कोरोना के मामलों को नियंत्रित करने पर होगा। पिछले कल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री खुद कोविड वार्ड में गए थे और कोरोना मरीजों का हाल जाना था।