घाटी में अभी तक किसी तरह की हिंसक घटना नहीं, स्थिति पर नजर बनाए हैं NSA
नई दिल्ली। जम्मू और कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 और 35-ए को समाप्त करने के निर्णय के बाद भारतीय सेना हाई अलर्ट पर है। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल खुद श्रीनगर पहुंचकर हालात पर निगरानी रखे हुए हैं और घाटी के हालातों की अधिकारियों से लगातार रिपोर्ट ले रहे हैं।
[caption id="attachment_326051" align="alignright" width="150"]Government Sources on the situation in Jammu & Kashmir post-revocation of Article 370: There is peace and normalcy in J&K. It has been event free, no agitations held. People also moving about for essential work. pic.twitter.com/YJInDbJMjE — ANI (@ANI) August 6, 2019