Sun, Jan 19, 2025
Whatsapp

बिना सोचे-समझे ना करवाएं सिटी स्कैन, कैंसर होने की संभावना

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- May 03rd 2021 07:11 PM
बिना सोचे-समझे ना करवाएं सिटी स्कैन, कैंसर होने की संभावना

बिना सोचे-समझे ना करवाएं सिटी स्कैन, कैंसर होने की संभावना

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के कई मामलों का RT-PCR टेस्ट में भी पता नहीं चल पा रहा है। इसके चलते कई मरीज सिटी स्कैन करवा रहे हैं। लेकन बिना सोचे समझे करवाया गया सिटी स्कैन आपके लिए हानिकारक साबित हो सकता है। इसलिए बिना डॉक्टर की सलाह से सिटी स्कैन करवाने से बचना चाहिए। जानकारी के मुताबिक एक सिटी स्कैन 300 से 400 चैस्ट एक्स-रे के बराबर होता है। बार-बार सिटी स्कैन करवाने से कैंसर का खतरा रहता है। एम्स के निदेशक डॉ.रणदीप गुलेरिया ने इस बारे बताया कि आजकल बहुत ज़्यादा लोग सीटी स्कैन करा रहे हैं। जब सीटी स्कैन की जरूरत नहीं है तो उसे कराकर आप खुद को नुकसान ज़्यादा पहुंचा रहे हैं क्योंकि आप खुद को रेडिएशन के संपर्क में ला रहे हैं। इससे बाद में कैंसर होने की संभावना बढ़ सकती है। यह भी पढ़ें- कोरोना महामारी से पीड़ित जरूरतमंदों के इलाज में मदद करें यह भी पढ़ें- सीएम खट्टर बोले- हरियाणा में जल्द चालू होंगे पांच ऑक्सीजन प्लांट उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन में रह रहे लोग अपने डॉक्टर से संपर्क करते रहें। सेचुरेशन 93 या उससे कम हो रही है, बेहोशी जैसे हालात हैं, छाती में दर्द हो रहा है तो एकदम डॉक्टर से संपर्क करें।  गुलेरिया ने बताया कि वायरस का म्यूटेंट कोई भी हो हम कोविड उपयुक्त व्यवहार रखें। वायरस इंसान से ही इंसान में फैल रहा है और ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल भी वो ही हैं। इस बीच ऑक्सीजन की कमी की खबरों पर गृह मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि देश में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध है। एक अगस्त 2020 को ऑक्सीजन का उत्पादन देश में 5,700 मीट्रिक टन था, जो अब लगभग 9,000 मीट्रिक टन हो गया है। हम विदेशों से भी ऑक्सीजन का आयात कर रहे हैं।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK