अब दिल्ली में नहीं लग सकेगी मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री, केजरीवाल सरकार का फैसला
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने प्रदूषण के मद्देनजर बड़ा फैसला लिया है। अब से दिल्ली में किसी भी नए औद्योगिक क्षेत्रों के अंदर केवल हाईटेक इंडस्ट्री और सर्विस इंडस्ट्री ही लग सकेंगी। मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री लगाने की इजाजत नहीं होगी। [caption id="attachment_445742" align="aligncenter" width="700"] अब दिल्ली में नहीं लग सकेगी मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री, केजरीवाल सरकार का फैसला[/caption] मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस निर्णय के बाद दिल्ली का प्रदूषित औद्योगिक क्षेत्र खत्म होगा और दिल्ली में साफ सुथरी और ग्रीन इंडस्ट्री लगेगी। यह भी पढ़ें- लव जिहाद के खिलाफ कानून लाने की तैयारी, गृह मंत्री अनिल विज ने दिया ये बयान [caption id="attachment_445741" align="aligncenter" width="700"] अब दिल्ली में नहीं लग सकेगी मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री, केजरीवाल सरकार का फैसला[/caption] बता दें कि इससे पहले भी दिल्ली सरकार दिल्ली को प्रदूषण मुक्त करने के लिए कई कदम उठा चुकी है। सरकार ने ग्रीन दिल्ली ऐप को भी लॉंच किया है। इसका इस्तेमाल कर लोग कचरा जलाने, औद्योगिक प्रदूषण, धूल की शिकायतों से सरकार को अवगत करा सकेंगे। यह भी पढ़ें: किसानों के हकों के लिए अनशन पर बैठे कुंडू को अकाली दल का समर्थन [caption id="attachment_445740" align="aligncenter" width="700"] अब दिल्ली में नहीं लग सकेगी मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री, केजरीवाल सरकार का फैसला[/caption] गौर हो कि दिल्ली में लगातार प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है। तमाम प्रयासों के बावजूद दिल्ली के लोगों को स्वच्छ हवा नहीं मिल पा रही है। ऐसे में अब सरकार कई कड़े कदम उठा रही है।