हिरासत में PFI के 106 कार्यकर्ता, देशभर में कई ठिकानों पर NIA-ED की रेड
NIA और ED ने टेरर फंडिंग मामले को लेकर देशभर में बड़ी कार्रवाई की है। देशभर के 12 राज्यों में एनआईए और ईडी ने छापेमारी की है। एनआईए की PFI के खिलाफ केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, असम समेत कुल 12 राज्यों में छापेमारी जारी है। ईडी ने भी पीएफआई के कई ठिकानों पर रेड की है।
दिल्ली से पीएफआई के अध्यक्ष परवेज और उनके भाई को गिरफ्तार किया गया है। पीएफआई के राष्ट्रीय सचिव वीपी नजरुद्दीन को भी हिरासत में लिया गया है। एनआईए की टीम इन्हें अपने साथ लेकर गई है। टेरर फंडिंग मामले में एनआईए ने 106 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
एनआईए ने तेलंगाना के हैदराबाद और चंद्रयानगुट्टा में PFI के ऑफिस को सील कर दिया है। तमिलनाडु में भी एनआईए और ईडी ने पीएफआई के ऑफिस को सील कर दिया है। पीएफआई के कार्यालयों में छापेमारी के विरोध में PFI के कार्यकर्ताओं ने चेन्नई में विरोध प्रदर्शन किया।
कार्रवाई के बाद NIA के दफ्तर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। गृह मंत्री अमित शाह ने देशभर में पीएफआई के खिलाफ जारी रेड को लेकर एनएसए, गृह सचिव और डीजी एनआईए के साथ बैठक की है।
पीएफआई पर समय-समय पर गंभीर आरोप लगते रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक एनआईए को भारी संख्या में पीएफआई और उससे जुड़े लोगों की संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिली है। इसी जानकारी के आधार जांच एजेंसियों ने छापेमारी की है। एनआईए ने कर्नाटक से 20, महाराष्ट्र से 20, आंध्र प्रदेश से 5, दिल्ली से 3, असम से 9, केरल से 22, एमपी से 4 लोगों को हिरासत में लिया है। मध्य प्रदेश के ठिकानों से टेरर फंडिंग का हिसाब किताब और साहित्य बरामद हुआ है।