NHM कर्मचारियों ने करवाया मुंडन, चुनाव में सरकार के खिलाफ प्रचार की दी चेतावनी
चंडीगढ़। एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल आज सातवें दिन में प्रवेश कर गई। एनएचएम के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर पिछले 6 दिनों से धरनारत हैं। लेकिन इसे एक विडम्बना कहें तो अतिशयोक्ति नहीं होगी कि हमारी हिन्दू संस्कृति के अनुसार घर परिवार में जब किसी का निधन होता है तो मुंडन करवाया जाता है, लेकिन गुरुग्राम और रेवाड़ी सहित कई जिलों में लगातार 6 दिन से अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे एनएचएम कर्मचारियों को मुंडन करवाना पड़ा। एनएचएम कर्मचारियों ने यह तरीका इसलिए अपनाया ताकी सरकार उनकी आवाज सुने।
मुंडन करवाने के बाद कर्मचारियों ने कहा कि जब बड़ों का साया सिर से उठ जाता है तो मुंडन करवाना पड़ता है। इन्हें भी ऐसा लगा है कि इन कर्मचारियों के सिर से सरकार का साया उठ गया है। जिसके चलते विरोध स्वरूप इन्होंने मुंडन करवाया है। इनके अनुसार बहुत से ऐसे कर्मचारी हैं जो रिटायरमेंट के कगार पर आ गए हैं लेकिन उन्हें नियमित नहीं किया गया।[caption id="attachment_254578" align="aligncenter" width="448"]