बिहार में सरकार गठन की प्रक्रिया तेज, आज होगी NDA की अहम बैठक
पटना। बिहार में सरकार गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है। इसी कड़ी में आज बिहार में एनडीए की अहम बैठक होने जा रही है। दोपहर 12:30 बजे मुख्यमंत्री आवास पर होने वाली इस बैठक में JDU अध्यक्ष नीतीश कुमार को एनडीए का नेता चुना जा सकता है।
[caption id="attachment_449368" align="aligncenter" width="700"] बिहार में सरकार गठन की प्रक्रिया तेज, आज होगी NDA की अहम बैठक[/caption]
इस बैठक से पहले सभी सहयोगी पार्टियों की अपनी-अपनी बैठकें होंगी। इनमें सरकार गठन के लिए राज्यपाल को सौंपे जाने वाला पत्र तैयार किए जाएंगे। साथ ही आगामी सरकार की रुपरेखा को लेकर भी चर्चा की जाएगी।
यह भी पढ़ें- Pfizer Vaccine को लेकर वॉलंटियर ने किया चौंकाने वाला खुलासा
[caption id="attachment_449365" align="aligncenter" width="700"]
बिहार में सरकार गठन की प्रक्रिया तेज, आज होगी NDA की अहम बैठक[/caption]
बीजेपी की ओर से इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी शामिल होंगे। राजनाथ सिंह के इस बैठक में शामिल होने से कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं। हालांकि राजनाथ सिंह के इस बैठक में शामिल होने की बड़ी वजह उनके नीतीश कुमार से अच्छे संबंध माने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- फिल्म अभिनेता आसिफ बसरा ने धर्मसाला में फांसी लगाकर दी जान
[caption id="attachment_449366" align="aligncenter" width="700"]
बिहार में सरकार गठन की प्रक्रिया तेज, आज होगी NDA की अहम बैठक[/caption]
बता दें कि 243 विधानसभा सीटों वाले बिहार में एनडीए को सरकार बनाने का जनादेश मिला है। चुनाव में एनडीए ने 125 सीटें मिली हैं। वहीं महागठबंधन ने चुनाव में 110 सीटें हासिल की हैं।