सोशल मीडिया पर सवाल पूछ रहे लोग, कब राजनीति से सन्यास लेंगे सिद्धू ?
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में अमेठी सीट से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के चुनाव हारने के बाद कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू लोगों के निशाने पर आ गए हैं। सिद्धू को सोशल मीडिया में जमकर ट्रोल किया जा रहा है। लोग उनसे पूछ रहे हैं कि वो कब राजनीति छोड़ेंगे।
आपने वादा किया था राहुल गांधी अमेठी से हारे तो राजनीति से संन्यास ले लूंगा तो कब अपना वादा निभा रहे हो ? — Divesh?????? (@DiveshS43893953) May 23, 2019
दरअसल ये सब इसलिए हो रहा है क्योंकि चुनाव अभियान के दौरान सिद्धू ने वादा किया था कि अगर अमेठी से राहुल गांधी चुनाव हार गए तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे।
इस सीट से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को करीब 55 हजार वोटों से हरा दिया है। ऐसे में अब लोग सिद्धू से पूछ रहे हैं कि वो कब सन्यास लेने जा रहे हैं। यह भी पढ़ें : राहुल गांधी ने अमेठी से स्वीकारी हार, स्मृति ईरानी को दी बधाई —-PTC NEWS— पीटीसी की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें यू ट्यूब चैनलसन्यास कब लोगे मियां? — Pradeep Yadav ?? (@thepradeep01) May 23, 2019