ओये गुरु हो जा शुरू, हटाया पहले कैप्टन नु अब कर लुका छुपी शुरू!
कप्तान नवजोत सिंह सिद्धू ने आज कल फ्रंट फुट पर आकर खेलना शुरू ही किया था की एक्स्ट्रा प्लेयर ने उन्हें टीम से ही बाहर कर दिया! कहाँ तो सिद्धू साहब अपनी लम्बी पारी खेलने की घोषणा करने वाले थे और कहाँ टीम मैनेजमेंट (आलाकमान) ने उन्हें ड्रिंक्स बॉय की तरह बना दिया!
चन्नी साहब से पहले कप्तान अमरिंदर साहब एक लम्बी पारी खेल रहे थे और इस बार की पारी भी संभालने वाले थे, लेकिन निवर्तमान पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष आलाकमान से सेटिंग कर के न सिर्फ कप्तान को कप्तानी से हटवाया बल्कि उन्हें टीम में भी शामिल नहीं किया! मजेदार बात ये की ये सब घटना ऐसे हुई जैसे मुंह में जाते ही चीनी घुल गयी!
135 साल पुरानी पार्टी, कई दिग्गज और एक से बढ़कर एक राजनेता लेकिन हाल फिलहाल की घटनाओं को देखा जाये तो ऐसा कतई नहीं लगता है! पंजाब में कांग्रेस सरकार की वापसी और सभी को साथ लेकर चलना कप्तान बखूबी निभा रहे थे लेकिन दल - बदलू नेताओं के पंजाब में आगमन से कुत्ते को बिस्कुट खिलाने वाले राजनेताओं की अज्ञानता से, अपनी सत्ता की लालच को लेकर आगे बढ़ने वाले गुरु से और पुरानी रंजिशों को दिल में रखने वालों से कप्तान भी अछूते नहीं रहे और घुटने टेक दिए!