पुलवामा में सैनिकों पर हुए कायराना हमले के बाद आक्रोश में देश के लोग, बदले की मांग
चंडीगढ़। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ (CRPF) के काफिले पर हुए कायराना हमले के बाद पूरे देश के लोग गुस्से में है। इस घटना में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए हैं। जिनके पार्थिक शरीर को उनके पैतृक गांव पहुंचाया जा रहा है। शुक्रवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने खुद जम्मू कश्मीर पहुंचकर सैनिकों के पार्थिक शरीर को कंधा दिया। वहीं शुक्रवार शाम प्रधानमंत्री ने भी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी।
[caption id="attachment_257222" align="aligncenter" width="700"] घटनास्थल का दृश्य, जहां बस पर आतंकी हमला हुआ[/caption]
पुलवामा में सैनिकों के ऊपर हुए कायराना आतंकी हमले के बाद देश के लोगों में आक्रोश है। देशभर में इस घटना को लेकर प्रदर्शन किया गया। कहीं कैंडल मार्च निकाला गया तो कई जगहों पर पाकिस्तान के पुतले फूंके गए।
[caption id="attachment_257239" align="aligncenter" width="700"]
पुलवामा आतंकी घटना के विरोध में कैंडल मार्च निकालते लोग[/caption]
लोगों का कहना है कि जब तक भारत सरकार आतंकवाद को मुंह तोड़ जवाब नहीं दे देती तब तक उन्हें चैन की नींद नहीं आएगी। लोगों ने उम्मीद जताई कि जल्दी भारत सरकार एक बार फिर सर्जिकल स्ट्राइक 2 करके आतंकवाद का खात्मा करेगी।
[caption id="attachment_257220" align="aligncenter" width="700"]
पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन करतीं स्कूली छात्राएं[/caption]
इस हमले की कड़ी आलोचना करते हुए विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने बताया कि वे इस दुख की घड़ी में शहीद सैनिकों, उनके परिवारों व भारतीय सेना के साथ खड़े हैं।
[caption id="attachment_257219" align="aligncenter" width="700"]
पुलवामा अटैक के विरोध में पाकिस्तान का पुतला जलाते लोग[/caption]
आतंकवाद मानवता के लिए एक चुनौती है। इस चुनौती से पार पाने के लिए भारत सरकार अपनी खूफिया जानकारी को और पुख्ता करे तथा आतंकवाद के प्रशिक्षण स्थलों को बंद करवाने में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग लें।
यह भी पढ़ें : हरियाणा का जवान आतंकियों से लोहा लेते शहीद, शहादत से पहले एक आतंकी को मार गिराया