Thu, Apr 17, 2025
Whatsapp

गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का दावा, हमने रूस में मरवाया भूप्पी गैंग का मेंबर

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Rahul Rana -- April 07th 2024 11:46 AM -- Updated: April 07th 2024 11:47 AM
गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का दावा, हमने रूस में मरवाया भूप्पी गैंग का मेंबर

गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का दावा, हमने रूस में मरवाया भूप्पी गैंग का मेंबर

ब्यूरो: भारत के मोस्ट वांटेड आतंकवादी गोल्डी बराड़ ने रूस में गैंगस्टर भुप्पी राणा के गैंग के एक मेंबर की बेरहमी से हत्या करवाई है। गोल्डी बराड़ ने एक पोस्ट कर मर्डर की जानकारी दी।

गोल्डी बराड़ ने दावा किया है कि कुख्यात गैंगस्टर भूपी राणा, जो उसका कट्टर प्रतिद्वंद्वी भी है, ने अपने गिरोह के एक सदस्य को मुखबिर बनाकर गोल्डी को गिरोह में शामिल किया। अजय राणा नाम का एक व्यक्ति, गोल्डी के करीबी सहयोगियों के साथ, गोल्डी बराड़ और उसके गिरोह के सदस्यों के ठिकाने और गतिविधियों का पता लगाना शुरू कर देता है।


गोल्डी के मुताबिक, अजय राणा की उसके गिरोह के सदस्यों ने रूस में बेरहमी से हत्या कर दी थी. इतना ही नहीं गैंग ने हत्या के बाद अजय राणा की फोटो भी सोशल मीडिया पर जारी की है।

रूस में एक प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्य द्वारा गैंगस्टर गोल्डी बरार की बेरहमी से हत्या कर दी गई। यह दावा खुद बरार ने सोशल मीडिया के जरिए किया है, जिसे सरकार ने आतंकवादी घोषित कर दिया है और रूस में एक शख्स की बेरहमी से हत्या कर दी है। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ ने पोस्ट में दावा किया है कि उसके गैंग के मुखबिर अजय राणा की रूस में बेरहमी से हत्या कर दी गई है।

आपको बता दें कि गोल्डी बरार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य है. गोल्डी बराड़ ने कनाडा में बैठकर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी थी। गोल्डी बरार की भारत और कनाडा में काफी मांग है। गोल्डी बरार फिलहाल अमेरिका में शरण लिए हुए है और वहां से वह पंजाब, दिल्ली, हरियाणा और कनाडा में आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देता रहता है।

-

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK