Sun, May 4, 2025
Whatsapp

नंबरदारों ने लघु सचिवायल पहुँच किया डीसी के खिलाफ रोष प्रदर्शन

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Ajeet Singh -- November 22nd 2019 04:00 PM
नंबरदारों ने लघु सचिवायल पहुँच किया डीसी के खिलाफ रोष प्रदर्शन

नंबरदारों ने लघु सचिवायल पहुँच किया डीसी के खिलाफ रोष प्रदर्शन

फतेहाबाद। ( साहिल कुमार रुखाया ) जिला प्रशासन ने पराली जलाने के मामले में किसानों के साथ साथ नंबरदारों को भी कोताही बरतने के मामले में नोटिस जारी किया था जिसके कारण आज जिलेभर के नंबरदार लघुसचिवायल में एकत्रित हुए और कहा हमने किसानों को पराली न जलाने के लिए जागरूक करते हुए प्रशासन का पूरा सहयोग किया लेकिन फिर भी हमे नोटिस दे दिए गए यदि प्रशासन इन नोटिसों को वापस नहीं लेता है तो वे आन्दोलन करेंगे। [caption id="attachment_362572" align="alignnone" width="700"] नंबरदारों ने लघु सचिवायल पहुँच किया डीसी के खिलाफ रोष प्रदर्शन[/caption] फतेहाबाद में पराली जलाने के मामले में किसानों के साथ-साथ नंबरदारों को जिला प्रशासन द्वारा नोटिस जारी करने के रोष स्वरूप आज जिलेभर के नंबरदार फतेहाबाद में एकत्रित हुए और डीसी कार्यालय पहुंच कर डीसी को ज्ञापन दिया। नंबरदारों ने नोटिस के खिलाफ रोष प्रकट करते हुए कहा कि नंबरदारों ने प्रशासन का पूरा सहयोग किया और घर-घर जाकर लोगों को पराली न जलाने के लिए प्रेरित किया, मगर प्रशासन ने नंबरदारों को इनाम देने की बजाए नोटिस जारी किए हैं। विभिन्न गांवों से आए नंबरदारों ने कहा कि प्रशासन के आदेश पर वे चौकीदारों, पटवारियों और प्रशासन के नोडल अधिकारियों को साथ लेकर घर-घर गए और लोगों को पराली न जलाने को कहा। यहां तक कि नंबरदारों ने अपनी जमीन में पराली की गांठें बनाई और पराली को जमीन में दबाया, मगर आग नहीं लगाई, इसके बावजूद प्रशासन ने उन्हें नोटिस दे दिए। उन्होंने कहा कि सरकार व प्रशासन को किसानों व नंबरदारों पर कार्रवाई की बजाए इस समस्या का हल निकालकर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन इन नोटिसों को वापस नहीं लेता तो वे आंदोलन करेंगे। यह भी पड़ेंमुख्य सचिव केशनी आनन्द अरोड़ा ने एनसीसी स्थापना दिवस पर साईकिल रैली को दिखाई झंडी  ---PTCNews---


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK