Sat, Jan 11, 2025
Whatsapp

भाजपा विधायक पर लगा एक और जमीन घोटाले का आरोप

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- February 03rd 2019 04:13 PM -- Updated: February 04th 2019 10:51 AM
भाजपा विधायक पर लगा एक और जमीन घोटाले का आरोप

भाजपा विधायक पर लगा एक और जमीन घोटाले का आरोप

बहादुरगढ़। भाजपा विधायक पर जमीन घोटाले का एक और आरोप लगा है। पूर्व विधायक नफे सिंह राठी का आरोप है कि विधायक रिश्तेदार के सहारे सरकारी जमीन पर कब्जा करवा रहा है। भाजपा विधायक नरेश कौशिक पर आरोप लगाते हुए राठी ने कहा कि मेला ग्राउंड के पास हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की करीब 200 गज जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। [caption id="attachment_250487" align="aligncenter" width="448"]Nafe Singh नफे सिंह राठी ने अब चेतावनी दी है कि यदि कब्जा नहीं हटवाया तो तो वो कोर्ट का सहारा लेंगे।[/caption] नफे सिंह राठी ने बताया कि रजिस्ट्री किसी दूसरे खसरा नंबर की और कब्जा सरकारी खसरा नंबर पर कराया जा रहा है।नफे सिंह राठी ने अब चेतावनी दी है कि यदि कब्जा नहीं हटवाया तो वो कोर्ट का सहारा लेंगे। यह भी पढ़ेंअतिक्रमण हटाने गई नगर निगम की टीम पर फायरिंग, आरोपी गिरफ्तार गौरतलब है कि नगर परिषद और लोक निर्माण विभाग की करीब 100 करोड़ की जमीन पर कब्जा करवाने के आरोप भी विधायक पर लगे थे। 100 करोड़ की जमीन कब्जे के मामले में हाइकोर्ट के आदेश पर जांच हुई थी। जानकारी के मुताबिक जांच में रजिस्ट्री दूसरे खसरा नंबर की और कब्जा सरकारी जमीन पर होने की पुष्टि हुई थी।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK