Wed, Apr 16, 2025
Whatsapp

15 साल बाद केरल से गिरफ्तार हुआ इनामी बदमाश, हत्या के आरोप में था फरार

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- August 23rd 2022 04:59 PM
15 साल बाद केरल से गिरफ्तार हुआ इनामी बदमाश, हत्या के आरोप में था फरार

15 साल बाद केरल से गिरफ्तार हुआ इनामी बदमाश, हत्या के आरोप में था फरार

चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने केरल राज्य से एक मोस्ट वांटेड और भगोड़े अपराधी को गिरफ्तार किया है। पिछले करीब 15 साल से फरार चल रहे इस अपराधी पर 25,000 रुपये का इनाम था। हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान जिला यमुनानगर निवासी मो. अहसान के रूप में हुई है जो फिलहाल गिरफ्तारी से बचने के लिए केरल के कोझीकोड जिले में छिपा था। मोस्ट वांटेड की गिरफ्तारी एसटीएफ अंबाला की टीम द्वारा की गई है। Another-arrest-in-Amritsar-bomb-planting-case-3 पकड़ा गया बदमाश 2005 में थाना सिटी जगाधरी में दर्ज हत्या के एक मामले में वांछित था। उक्त मामले में वह 2 अगस्त, 2007 को जिला जेल अंबाला से पैरोल पर आया और फरार हो गया। जानकारी के अनुसार, आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए झारखंड, पश्चिम बंगाल और केरल में अपने ठिकाने बदलता रहा। आरोपी को कोयकुलर जिला कोझीकोड, केरल से गिरफतार करने के बाद आगे की कार्रवाई के लिए यमुनानगर कोर्ट में पेश किया जाएगा।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK