Sat, Apr 12, 2025
Whatsapp

डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरी लेन में जा घुसी तेज रफ्तार कार, हादसे में मां-बेटी की मौत

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- September 24th 2022 04:58 PM
डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरी लेन में जा घुसी तेज रफ्तार कार, हादसे में मां-बेटी की मौत

डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरी लेन में जा घुसी तेज रफ्तार कार, हादसे में मां-बेटी की मौत

यमुनानगर/तिलक भारद्वाज: नेशनल हाईवे 344 पर गांव करेडा के समीप दो गाड़ियों में भीषण टक्कर हो गई। हादसे में मां-बेटी की मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए। हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ है। दरअसल तेज रफ्तार से आ रही उत्तराखंड की एक गाड़ी डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरी तरफ की लेन में घुस गई और सामने से आ रही कार से बोलेने कार से टकरा गई। बोलेनो कार में सवार सहारनपुर निवासी प्रीति अपने पति अनुज और दो बच्चों के साथ पंजाब से वापस अपने गांव जा रहे थे। हादसे में प्रीति की बेटी निमत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी जुडवा बहन को भी चोटें आई है। गंभीर रूप से घायल प्रीति को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों गाडियों को कब्जे में लेने के बाद मां-बेटी के शव को भी कब्जे में ले लिया और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, इस हादसे के बाद मृतकों के परिजन सदमें में है। पुलिस ने इस मामले में उत्तराखंड नंबर की गाड़ी के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK