साइबर सिटी के अधिकांश अंडरपासों में भरा पानी, सड़कों पर भी हुआ जलभराव
गुरुग्राम। (नीरज वशिष्ठ) दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में हुई बारिश से गुरुग्राम पानी-पानी हो गया। इस बारिश में जिला प्रशासन के दावों की एक बार फिर पोल खोल कर रख दी है। इस बार गुरुग्राम का राजीव चौक अंडरपास, गोल्फकोर्स अंडरपास एवं अन्य अंडरपास पानी से लबालब भर गए, तो वहीं सड़कों पर भी नदियां सी बहती हुई नजर आयी।
कई पॉश सोसायटियों में भी जबरदस्त जलभराव हो गया, जिसकी वजह से स्थानीय लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
बारिश से जगह-जगह जलभराव हो गया और सड़कों पर कई-कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। लोग घंटो जाम में फंसे रहे। हीरो होंडा चौक से सेक्टर 10 की तरफ़ जाने वाली सड़क पर तो देखते-देखते भयानक जाम लग गया| जिसके चलते वाहन चालक बेहद परेशान दिखे और सड़को पर ही घंटो बिता दिए।
गौर हो कि इससे पहले पिछले साल भी गुरुग्राम के हीरो होंडा चौक और राजीव चौक अंडरपास में पानी भर गया था जिसको 36 घंटों की कड़ी मेहनत के बाद निकाला गया था। इस बार ज़िला प्रशासन ने मानसून से पहले कई दावे किए थे कि अबकी बार गुरुग्राम में जलभराव नहीं होगा। यहां तक कि हरियाणा सरकार के मंत्री भी यही दम भरते थे लेकिन बुधवार अल सुबह हुई बारिश ने उन सब दावों की पोल खोलकर रख दी।
---PTC NEWS---