बिहार में नतीजों के लिए करना होगा लंबा इंतजार, अभी केवल 1 करोड़ वोटों की हुई गणना
पटना। बिहार चुनाव के नतीजों के लिए लंबा इंतजार करना होगा। अभी केवल 1 करोड़ वोटों की ही गिनती हुई है जबकि चुनाव में करीब 4.10 करोड़ मतदान हुआ है। [caption id="attachment_448149" align="aligncenter" width="700"] बिहार में नतीजों के लिए करना होगा लंबा इंतजार, अभी केवल 1 करोड़ वोटों की हुई गणना[/caption] बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी(CEO) एच.आर. श्रीनिवास ने बताया कि मतदान केंद्र की संख्या बढ़ने से मतगणना राउंड की संख्या बढ़ी है। औसत 35 राउंड मतगणना होगी और मतगणना देर शाम तक चलेगी। [caption id="attachment_448150" align="aligncenter" width="700"] बिहार में नतीजों के लिए करना होगा लंबा इंतजार, अभी केवल 1 करोड़ वोटों की हुई गणना[/caption] यह भी पढ़ें- उपचुनाव: सुबह 8 बजे से काउंटिंग जारी, सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता बंदोबस्त बता दें कि बिहार में NDA अब तक 135 सीटों पर आगे चल रही है जबिक महागठबंधन 98 सीटों पर आगे है। वहीं रुझानों में एलजेपी 1 और अन्य 9 सीटों पर आगे हैं। यह भी पढ़ें- भूपेंद्र हुड्डा ने विधानसभा स्पीकर के बयान पर दी प्रतिक्रिया, कही ये बात [caption id="attachment_448148" align="aligncenter" width="700"] बिहार में नतीजों के लिए करना होगा लंबा इंतजार, अभी केवल 1 करोड़ वोटों की हुई गणना[/caption] बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर काउंटिंग जारी है। सुबह 8 बजे से राज्य की 243 विधानसभाओं में डाले गए वोटों की गिनती हो रही है। मतगणना 38 जिलों में स्थापित 55 मतगणना केंद्रों पर हो रही है। चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। सभी मतगणना केंद्रों के बाहर भारी तादात में सुरक्षा बल तैनात है।