मूलचंद शर्मा बोले- मुख्यमंत्री का जीवन संत जैसा, कुंडू को सीएम पर नहीं लगाने चाहिए आरोप
फरीदाबाद। (सुधीर शर्मा) भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूरी बहुमत की सरकार है। सभी विधायक उसके साथ हैं। बलराज कुंडू हमारे साथी हैं, उनको अगर कोई नाराजगी है तो उनसे बैठकर बात की जाएगी लेकिन मुख्यमंत्री पर उन्हें आरोप नहीं लगाना चाहिए। क्योंकि मुख्यमंत्री का जीवन संत जैसा जीवन है। ये कहना है कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा का। शर्मा आईएमटी इंडस्ट्री एसोसिएशन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे जिसमें विधायक राजेश नागर, विधायक नयननपाल रावत, विधायक नरेंद्र गुप्ता, विधायक सीमा त्रिखा मौजूद रहे।
[caption id="attachment_392688" align="aligncenter" width="700"]
मूलचंद शर्मा बोले- मुख्यमंत्री का जीवन संत जैसा, कुंडू को सीएम पर नहीं लगाने चाहिए आरोप[/caption]
इस मौके पर मूलचंद शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा को अपने निशाने पर लिया। उन्होंने बजट पर की जा रही आलोचना पर कहा कि दीपेंद्र हुड्डा के बाप ने जो कर्ज विरासत में छोड़ा है, हम उसका ब्याज ही चुका रहे हैं। यह हमारा नहीं बल्कि भूपेंद्र हुड्डा की देन है जिसे ये सरकार चुका रही है। उन्होंने कहा कि हुड्डा की सरकार प्रॉपर्टी डीलरों की सरकार थी जिसने किसानों को लूटने का काम किया था।
[caption id="attachment_392687" align="aligncenter" width="700"]
मूलचंद शर्मा बोले- मुख्यमंत्री का जीवन संत जैसा, कुंडू को सीएम पर नहीं लगाने चाहिए आरोप[/caption]
बजट से उद्योगपतियों के असंतुष्ट होने के बारे में शर्मा ने कहा कि उद्योगपतियों को इससे परेशान होने की जरूरत नहीं है। बजट में जो एलोकेशन की गई है वह अगर कम पड़ेगी तो बढ़ा दी जाएगी। इससे पहले भी रोडवेज में जब पैसे कम पड़े थे तो प्री बजट के माध्यम से एलोकेशन बढ़ा कर बस खरीद की गई थी।
यह भी पढ़ें: सुरजेवाला की सीएम खट्टर को चुनौती, कहा- गणित पर खुली बहस हो जाए
---PTC NEWS---