पाक में ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर पथराव, भारत ने की घटना की निंदा
नई दिल्ली। पाकिस्तान के ननकाना साहिब में स्थित गुरुद्वारे पर पथराव की घटना की भारत ने निंदा की है। विदेश मंत्रालय ने पड़ोसी देश से वहां अल्पसंख्यक सिख समुदाय के लोगों की सुरक्षा, संरक्षा एवं बेहतरी सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाने की अपील की है। विदेश मंत्रालय की ओर से यहां जारी बयान में कहा गया है कि गुरुनानक देव की जन्मस्थली ननकाना साहिब स्थित गुरुद्वारे पर तोड़फोड़ किये जाने की घटना को लेकर भारत सरकार चिंतित है। असामाजिक तत्वों ने वहां के अल्पसंख्यक सिख समुदाय के लोगों के खिलाफ तोड़फोड़ और हिंसक वारदातों को अंजाम दिया है और पाकिस्तान सरकार को इस समुदाय की सुरक्षा और बेहतरी सुनिश्चित करनी चाहिए।
[caption id="attachment_375940" align="aligncenter" width="700"] पाक में ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर पथराव, भारत ने की घटना की निंदा[/caption]
गौरतलब है कि पाकिस्तान स्थित सिखों के धार्मिक स्थल ननकाना साहिब गुरुद्वारा में शुक्रवार को भीड़ ने हमला कर दिया। इस दौरान पत्थरबाजी की गई और सिखों के खिलाफ नारे लगाए गए। इसके कारण वहां शब्द कीर्तन तक रोकना पड़ा। प्रदर्शकारियों ने धमकी दी कि इस शहर का नाम बदलकर गुलाम-ए-मुस्तफा कराएंगे। बताया जा रहा है कि सिख लड़की के धर्म परिवर्तन और जबरन निकाह करवाने के आरोपी को घर से उठाने पर यह पूरा विवाद शुरू हुआ।
यह भी पढ़ें: गुरु गोविंद सिंह की जयंती, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने किया नमन
---PTC NEWS---