हरियाणा के खेल राज्य मंत्री सोशल मीडिया पर ट्रोल, हटाई अपनी पोस्ट
चंडीगढ़। हरियाणा सरकार में खेल विभाग का जिम्मा संभालने वाले संदीप सिंह एक पोस्ट की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए। जिसके बाद उन्हें अपनी पोस्ट हटानी पड़ गई। दरअसल खेल राज्यमंत्री संदीप सिंह ने फेसबुक पर महाराणा प्रताप को लेकर एक पोस्ट डाली थी। उसमें पुण्यतिथि और जयंती एक साथ दर्शाई गई थी। यह पोस्ट जैसे ही लोगों तक पहुंची तो उन्होंने संदीप सिंह को ट्रोल करना शुरू कर दिया। जिसके बाद खेल राज्य मंत्री ने यह पोस्ट हटा दी।
[caption id="attachment_381136" align="aligncenter" width="700"]
हरियाणा के खेल मंत्री सोशल मीडिया पर ट्रोल, हटाई अपनी पोस्ट[/caption]
बाद में संदीप सिंह ने नई पोस्ट डाली जिसमें गलती सुधारी गई थी। लेकिन इतने में लोगों ने पहली पोस्ट के स्क्रीनशॉट ले लिए थे और उसे जमकर सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा था। कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी इस पोस्ट के लिए संदीप सिंह को जमकर ट्रोल किया।
यह भी पढ़ें: हवालात का ताला खोलकर चोर फरार, तीन पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज