Sun, Dec 29, 2024
Whatsapp

Micromax की भारतीय बाजार में वापसी, लांच किए दो नए Smartphone, जानें कीमत

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- November 03rd 2020 04:16 PM
Micromax की भारतीय बाजार में वापसी, लांच किए दो नए Smartphone, जानें कीमत

Micromax की भारतीय बाजार में वापसी, लांच किए दो नए Smartphone, जानें कीमत

नई दिल्ली। माइक्रोमैक्स ( Micromax) ने अपने In सीरीज़ मोबाइल फोन के साथ भारतीय बाजार में वापसी कर दी है। आज कंपनी ने In सीरीज़ के तहत दो नए स्मार्टफोन्स लॉन्च किए। Micromax IN Note 1 (4GB रैम और 64GB स्टोरेज) की कीमत 10,999 रुपये रखी गई है। वहीं 128GB मेमोरी वेरिएंट की क़ीमत 12,999 रुपये रखी गई है। Micromax Smartphone इसके अलावा Micromax IN 1B (2GB रैम के साथ 32GB मेमोरी) की क़ीमत 6,999 रुपये है। वहीं 4GB रैम के साथ 64GB की स्टोरेज वाले फोने की कीमत 7,999 रुपये निर्धारित की गई है। यह भी पढ़ें- अब दिल्ली में नहीं लग सकेगी मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री, केजरीवाल सरकार का फैसला यह भी पढ़ें- बिहार चुनाव: दूसरे चरण में तेजस्वी और तेजप्रताप सहित कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर [caption id="attachment_446121" align="aligncenter" width="700"]Micromax Smartphone Micromax की भारतीय बाजार में वापसी, लांच किए दो नए Smartphone, जानें कीमत[/caption] इन फोन्स को बेचने के लिए माइक्रोमैक्स ने ई-कॉमर्स कंपनी Flipkart के साथ पार्टनरशिप की है। फिलहाल फ्लिपकार्ट पर ही ये स्मार्टफोन्स बेचे जाएंगे। ये फोन बजट और मिड रेंज सेग्मेंट के हैं। [caption id="attachment_446120" align="aligncenter" width="700"]Micromax Smartphone Micromax की भारतीय बाजार में वापसी, लांच किए दो नए Smartphone, जानें कीमत[/caption] बता दें कि माइक्रोमैक्स का In Note 1 चीनी कंपनी Redmi, Xiaomi और Realme को टक्कर देगा। भारत में भारत में इस सेग्मेंट में फ़िलहाल चीनी कंपनियों का क़ब्ज़ा है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK